आज का राशिफ़ल:इस राशि के लोगों को आज मिल सकती है बुरी सूचना..जानें सभी राशियों का हाल..!
आज दिनांक 11 जुलाई दिन शनिवार का दैनिक राशिफ़ल जानें युगान्तर प्रवाह पर...
मेष राशि:कार्य की बेहतरी रहेंगी कोई बड़ा कार्य मनोनुकूल बनेंगा यात्रा लाभदायक रहेंगी भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे भेंट व उपहार की प्राप्ति के योग हैं जोखिम व जमानत के कार्य टालें कुसंगति से बचें नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं समय अनुकूल हैं।
वृषभ राशि:भूले-बिसरे साथियों से मुलाक़ात होंगी शुभ समाचार प्राप्त होंगे प्रसन्नता में वृध्दि होंगी बोलचाल में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें, बात बिगड़ सकती हैं जोखिम व जमानत के कार्य टालें थकान महसूस होंगी लेन-देन में सावधानी रखें लाभ होंगा।
मिथुन राशि:पुराना रोग उभर सकता हैं बेचैनी रहेंगी कोई बड़ी मुसीबत आ सकती हैं मेहनत का फल मिलेंगा सामाजिक प्रतिष्ठा में वृध्दि होंगी धन प्राप्ति सुगम होंगी कोई बड़ा काम करने का मन बनेंगा घर-बाहर उत्साह तथा प्रसन्नता रहेंगी।
कर्क राशि:बुरी सुचना प्राप्त हो सकती हैं पुराना रोग उभर सकता हैं कीमती वस्तुएं संभालकर रखें किसी अपने का व्यवहार दिल को ठेस पहुंचा सकता हैं नकारात्मकता रहेंगी विरोध होंगा चिंता तथा तनाव बने रहेंगे व्यवसाय ठीक चलेंगा लाभ होंगा।
सिंह राशि:शारीरिक कष्ट संभव हैं लेन-देन में सावधानी रखें व्यवसाय ठीक चलेंगा आय में वृध्दि होंगी किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर मिलेंगा मनपसंद भोजन का आनंद प्राप्त होंगा विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेंगा घर-बाहर प्रसन्नता रहेंगी।
कन्या राशि:व्यावसायिक यात्रा सफल रहेंगी क़ानूनी अड़चन सामने आएँगी वाणी पर नियंत्रण रखें दाम्पत्य जीवन ठीक चलेंगा भागदौड़ रहेंगी भूमि व भवन संबंधी खरीद-फरोख्त की योजना बनेंगी बेरोजगारी दूर होंगी प्रसन्नता रहेंगी।
तुला राशि:दाम्पत्य जीवन सुखमय रहेंगा राजकीय बाँधा दूर होंगी किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति का सहयोग प्राप्त होंगा आय में वृध्दि होंगी प्रसन्नता रहेंगी परिवार में मांगलिक कार्य हो सकता हैं दूसरों के कार्य में दखल ना दें नए काम प्राप्त हो सकते हैं जल्दबाजी ना करें।
वृश्चिक राशि:शत्रु शांत रहेंगे कुसंगति से बचें लोगों की बातों में ना आयें वाहन, मशीनरी व अग्नि आदि के प्रयोग में सावधानी रखें बाहरी लोगों का व्यवहार रुखा रहेंगा विवाद को बढावा ना दें अपेक्षित कार्यों की पूर्णता में विलम्ब होंगा व्यवसाय ठीक चलेंगा।
धनु राशि:किसी तीर्थस्थान के दर्शन सुलभ होंगे सत्संग का लाभ मिलेंगा राजकीय सहयोग प्राप्त होंगा शारीरिक कष्ट संभव हैं जल्दबाजी ना करें उत्तेजना पर नियंत्रण रखें विवेक का प्रयोग करें पारिवारिक सहयोग समय पर प्राप्त होंगा कार्यसिद्धि होंगी।
मकर राशि:आय वृध्दि के लिए नई योजना बनेंगी कार्यप्रणाली में सुधार होंगा सामाजिक प्रतिष्ठा में वृध्दि होंगी व्यवसाय ठीक चलेंगा बाहर जाने का मन बन सकता हैं बिगड़े कार्य बनेंगे कोई बड़ी इच्छा की पूर्ति के लिए उपयुक्त समय हैं विरोध होंगा।
कुम्भ राशि:बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे व्यावसायिक यात्रा सफल रहेंगी आय में वृध्दि होंगी वाणी पर नियंत्रण रखें शत्रुभय रहेंगा परिवार की चिंता रहेंगी चोट व रोग से बचें नए उपक्रम प्रारंभ करने की योजना बनेंगी समय पर कर्ज चुका पायेंगे।
मीन राशि:फिजूलखर्ची पर नियंत्रण रखें किसी अपने द्वारा अपमान हो सकता हैं चिंता तथा तनाव रहेंगे स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेंगा शत्रुभय रहेंगा जीवनसाथी की चिंता रहेंगी बेचैनी रहेंगी संपत्ति की खरीदी की योजना बनेंगी व्यवसाय ठीक चलेंगा।