Murder In UP : फतेहपुर में बुजुर्ग महिला की हत्या सामने आया पानी का विवाद
फतेहपुर के असोथर थाना क्षेत्र अंर्तगत एक बुजुर्ग महिला की लाठी डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई, हत्यारोपी घटना को अंजाम देने के बाद फ़रार हैं. पुलिस तलाश में जुटी हुई है.

Fatehpur News : यूपी के फतेहपुर में गुरुवार शाम एक बुजुर्ग महिला की लाठी डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई. हत्या के पीछे की वजह पानी भरने का विवाद बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार जिले के असोथर थाना क्षेत्र के सुकुरु का डेरा मजरे सरकंडी गांव निवासी राजराम की 60 वर्षीय पत्नी विजयी देवी घर के बाहर लगे हैंडपंप में पानी भरने गई हुई थी. इसी दौरान पड़ोसी सन्तोष भी पानी भरने पहुँच गया. पानी भरने को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरु हो गई, देखते ही देखते मामला गाली गलौच तक पहुँच गया. विवाद के बीच सन्तोष घर से डंडा ले आया औऱ विजयी पर हमला बोल दिया, सिर पर डंडा लगने की वजह से वृद्धा विजयी वहीं अचेत होकर गिर पड़ी औऱ मौक़े पर ही दम तोड़ दिया.
हत्या करने के बाद आरोपी मौक़े से फरार हो गया. सूचना पर पहुँची असोथर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. थानाध्यक्ष नीरज सिंह ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.