
Salman Rushdie Attacked: दुनिया के जाने माने मशहूर लेखक सलमान रुश्दी पर न्यूयॉर्क में हमला
Salman Rushdie Attacked in New York: दुनिया के जाने माने मशहूर लेखक सलमान रुश्दी पर न्यूयॉर्क में हमला हो गया है. ये हमला न्यूयॉर्क के वेस्टर्न (पश्चिमी) इलाके में हुआ है. सलमान रुश्दी पर ये हमला तब हुआ जब वह वेस्टर्न न्यूयॉर्क में एक कार्यक्रम में शामिल थे. (Salman Rushdie Attached Biography In Hindi Latest News Salman Rushdie)
Salman Rushdie Attacked: भारतीय मूल के दुनिया के मशहूर लेखक सलमान रुश्दी पर न्यूयॉर्क में हमला हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान रुश्दी न्यूयॉर्क बफेलो के पास चोटाउकवा में लेक्चर देने से पहले मंच पर ही चाकू मार दिया गया इससे पहले भी ईरान द्वारा उन को मारने की धमकी दी जा चुकी है बताया जा रहा है कि उनकी पुस्तक "द सैटेनिक वर्सेज" ईरान में काफी विवादित रही है जिसकी वजह से 1988 में इस पुस्तक को ईरान में बैन कर दिया गया था. जानकारी के मुताबिक़ मुशलमान इसे ईशनिंदा मानते हैं. ईरान में सलमान रुश्दी (Salman Rushdie Attacked) का इतना विरोध हुआ की उनको मारने के 2.8 मिलियन डॉलर का इनाम भी रखा गया जिसे वहां के एक धार्मिक फाउंडेशन ने साल 2012 में बड़ाकर 3.3 मिलियन डॉलर कर दिया. इस प्रकार के फतवे को लेकर सलमान रुश्दी (Salman Rushdie Attached) अपने एक संस्मरण "जोसेफ एंटोन" किताब में इसका जिक्र किया था (Salman Rushdie Attached Biography In Hindi Latest News Salman Rushdie)

सलमान रुश्दी (Salman Rushdie) शुक्रवार को न्यूयॉर्क के चौटौक्वा संस्थान में लेक्चर देने के लिए स्टेज पर थे. इसी दौरान एक शख्स आया और उनके उपर धावा बोलते हुए घूंसे बरसना शुरू कर दिए और चाकू से उन पर हमला कर दिया इससे सलमान रुश्दी (Salman Rushdie) फर्श पर गिर गए. हमलावर शख्स को पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया है
कौन हैं सलमान रुश्दी (Salman Rushdie Biography In Hindi)

