Morocco Earthquake In Hindi: जब सब सो रहे थे तभी तेज झटकों से हिल गया अफ्रीकी देश मोरक्को ! तीव्र गति से आए भूकम्प से 632 लोगों की मौत
अफ्रीकी देश मोरक्को में भूकम्प से हड़कम्प मच गया. लोग अपने-अपने घरों को छोड़कर जान बचाने के लिए भागने लगे. ऊंची-ऊंची इमारतें मिनटों में ढह गई, ज्यादा नुकसान हाई एटलस पर ऊंची दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को हुआ है. इस भूकम्प में लगभग 632 लोगों की जान चली गयी, जबकि 300 से ज्यादा घायल है. भूकम्प की तीव्रता रिक्टर स्केल 6.8 आंकी गयी है. फिलहाल अभी भी कई लोगों के मलबे में दबे होने की सम्भावना है. वहीं रेस्क्यू युद्धस्तर पर जारी है.

हाईलाइट्स
- अफ्रीकी देश मोरक्को में भूकम्प से तबाही, 500 से ज्यादा की मौत ,300 घायल
- हाई एटलस पहाड़ियों में रहने वालों को ज्यादा नुकसान, कई इमारतें ढही
- कई के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका, राहत कार्य जारी
Earthquake in African country Morocco : मोरक्को में जिस तरह से इतनी तीव्र गति से भूकम्प आया, उससे मोरक्को की कई जगहों को बड़ा नुकसान हुआ है. बड़ी-बड़ी इमारते मलबे में तब्दील हो गईं. लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों के लिए भागने लगे. वहीं भूकम्प की चपेट में 500 से ज्यादा की मौत हो चुकी है. इस घटना पर दहशत का माहौल बना हुआ है. आपको बताते हैं कि मोरक्को में आये भूकम्प की तीव्रता कितनी थी और इसका केंद्र बिंदु कौन सी जगह थी.
भूकम्प से 500 से ज्यादा लोगों की गई जान
अफ्रीकी देश मोरक्को में देर रात भूकम्प से 500 से ज्यादा लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि 300 से ज्यादा घायल हैं. मोरक्को आंतिरक मंत्रालय के मुताबिक सबसे ज्यादा नुकसान हाई एटलस की पहाड़ियों में रहने वालों को हुआ है. सबसे ज्यादा तबाही अल-हौज, मराकेश, उआरजाजेट, अजीलाल, चिचौआ और तरौदंत में हुई है, यहां कई इमारतें और घर भूकम्प से क्षतिग्रस्त हो गए. मोरक्को के तटीय शहरों, रबात, कैसाब्लांका और एस्सौइरा में भी झटके महसूस किए गए.
भूकम्प की तीव्रता रिक्टर स्केल 6.8 थी
बात की जाए भूकम्प के केंद्र वाले जगह की तो अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, भूकंप का केंद्र मराकेश शहर से करीब 71 किलोमीटर दूर दक्षिण-पश्चिम में 18.5 किलोमीटर की गहराई पर था. भूकंप के झटके देर रात करीब 11 बजे के आसपास हसूस किए गए और इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.8 मापी गई. इस तीव्र गति वाले भूकम्प में अभी भी कई लोग दबे होने की सम्भावना है. जिसपर राहत कार्य तेजी से चल रहा है. मलबे से निकालने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है.
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरक्को में भूकंप से हुई लोगों की मौतों पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया, 'मोरक्को में भूकंप के कारण हुए जानमाल के नुकसान से बेहद दुखी हूं. इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं मोरक्को के लोगों के साथ हैं. मैं घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. उन्होंने कहा कि भारत इस कठिन समय में मोरक्को को हरसंभव सहायता देने के लिए तैयार है.