अमेरिका और ईरान के बीच जंग का ऐलान..मस्ज़िद में लहराया गया लाल झंडा..!
अमेरिका और ईरान के बीच लगभग युद्ध शुरू ही हो चुका है...क्या है ताजा अपडेट पढ़े युगान्तर प्रवाह की इस रिपोर्ट में।

डेस्क:दशकों से एक दूसरे के दुश्मन बने अमेरिका और ईरान के बीच युद्ध जैसे हालात बन गए हैं।दोनों देशों के प्रमुखों की तरफ़ से लगातार ट्वीटर के जरिए धमकी दी जा रही है।
ये भी पढ़े-UPTET:सात को परिणाम..आठ को परीक्षा...इतने अभ्यर्थी बैठेंगे परीक्षा में..!
ट्वीट में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा है कि ईरान को हम सलाह देते हैं ऐसा ना करें।क्योंकि अगर वो ऐसा करते हैं तो फिर अमेरिका ऐसा हमला करेगा जैसा अब तक नहीं हुआ है।ट्र्ंप ने ट्वीट में लिखा, "उन्होंने हमला किया और हमने उसका जवाब दिया।अगर वो फिर से हमला करेंगे, जो कि मैं उन्हें सलाह देता हूं कि वो ना करें तो हम उन पर और जोरदार हमला करेंगे जैसा अब तक कभी नहीं हुआ।"
ये भी पढ़े-चंद्रग्रहण2020:साल का पहला चंद्रग्रहण दस को..इन राशियों पर पड़ेगा बुरा असर..रहें सावधान..!
एक तरफ जहां अमेरिकी राष्ट्रपति हमले की चेतावनी दे रहे हैं वहीं दूसरी ओर ईरान ने मस्जिद पर लाल झंडा फहराकर युद्ध और बदले का एलान कर दिया है।शिया परंपरा के मुताबिक मस्जिद पर लाल झंडा युद्ध का प्रतीक और बदला लेने का प्रतीक होता है।
ये भी पढ़े-आज का राशिफ़ल:इस राशि के लोग वाहन चलाते समय रहें आज सावधान..हो सकती है मुशीबत..!
आपको बता दे कि शुक्रवार को अमेरिका ने ईरान के कमांडर कासिम सुलेमानी को बगदाद में एयर स्ट्राइक में मौत के घाट उतार दिया था।वहीं ईरान समर्थित संगठन हशद अल शाबी को भी अमेरिका ने कल इराक में निशाना बनाया। जिसके बाद बीती रात अमेरिका के दो ठिकानों पर रॉकेट से हमला किया गया।पहला हमला अमेरिकी दूतावास पर हुआ जबकि दूसरा हमला एयरफोर्स बेस पर किया गया।