
अमेरिका और ईरान के बीच जंग का ऐलान..मस्ज़िद में लहराया गया लाल झंडा..!

अमेरिका और ईरान के बीच लगभग युद्ध शुरू ही हो चुका है...क्या है ताजा अपडेट पढ़े युगान्तर प्रवाह की इस रिपोर्ट में।
डेस्क:दशकों से एक दूसरे के दुश्मन बने अमेरिका और ईरान के बीच युद्ध जैसे हालात बन गए हैं।दोनों देशों के प्रमुखों की तरफ़ से लगातार ट्वीटर के जरिए धमकी दी जा रही है।

ट्वीट में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा है कि ईरान को हम सलाह देते हैं ऐसा ना करें।क्योंकि अगर वो ऐसा करते हैं तो फिर अमेरिका ऐसा हमला करेगा जैसा अब तक नहीं हुआ है।ट्र्ंप ने ट्वीट में लिखा, "उन्होंने हमला किया और हमने उसका जवाब दिया।अगर वो फिर से हमला करेंगे, जो कि मैं उन्हें सलाह देता हूं कि वो ना करें तो हम उन पर और जोरदार हमला करेंगे जैसा अब तक कभी नहीं हुआ।"

एक तरफ जहां अमेरिकी राष्ट्रपति हमले की चेतावनी दे रहे हैं वहीं दूसरी ओर ईरान ने मस्जिद पर लाल झंडा फहराकर युद्ध और बदले का एलान कर दिया है।शिया परंपरा के मुताबिक मस्जिद पर लाल झंडा युद्ध का प्रतीक और बदला लेने का प्रतीक होता है।
ये भी पढ़े-आज का राशिफ़ल:इस राशि के लोग वाहन चलाते समय रहें आज सावधान..हो सकती है मुशीबत..!
