Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Al Qaeda Chief Death News:आतंकी संगठन अलकायदा का चीफ़ जवाहिरी अमेरिकी हमले में मारा गया

Al Qaeda Chief Death News:आतंकी संगठन अलकायदा का चीफ़ जवाहिरी अमेरिकी हमले में मारा गया
अल जावहरी (फाइल फ़ोटो)

आतंकी ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद अलकायदा की कमान संभालने वाले आतंकी अल जवाहिरी को अमेरिका ने ड्रोन हमले में मार गिराया है. वह बीते एक साल से अफगानिस्तान के क़ाबुल में छिपा हुआ था. Al Qaeda Chief Jawahiri Death News

Al Zawahiri Killed News:संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा हवाई हमले में अल कायदा प्रमुख अयमान अल-जवाहिरी  मार गिराय गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार इसकी पुष्टि की है. बाइडन ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि-"शनिवार को, मेरे निर्देश पर, संयुक्त राज्य अमेरिका ने अफगानिस्तान के काबुल में सफलतापूर्वक हवाई हमला किया और अल कायदा अमीर अयमान अल-जवाहिरी को मार गिराया.

 

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अल जवाहिरी के मारे जाने के बाद राष्ट्र को संबोधित किया.उन्होंने कहा- 'हमने जवाहिरी को ढूंढकर मार दिया है. अमेरिका और यहां के लोगों के लिए जो भी खतरा बनेगा, हम उसे नहीं छोड़ेंगे। हम आतंक पर अफगानिस्तान में अटैक जारी रखेंगे.'

अल जवाहिरी ने इसी साल अप्रैल में 9 मिनट का एक वीडियो जारी किया था. वीडियो में उसने फ्रांस, मिस्र और हॉलैंड को इस्लाम विरोधी देश बताया था वीडियो में जवाहिरी ने भारत में हिजाब विवाद को लेकर भी बेतुका बयान दिया था.

ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद बना था प्रमुख..

अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन को अमेरिका ने 2 मई 2011 को मार गिराया था. इसके बाद अलकायदा की कमान अल जवाहिरी ने संभाली थी. जवाहिरी को मारने के लिए अमेरिका इससे पहले भी कई बार कोशिश कर चुका था.2001 में जवाहिरी के अफगानिस्तान के तोरा बोरा में छिपे होने की सूचना मिली थी.मगर, हमला होने से पहले जवाहिरी भाग निकला. 

हालांकि, इस हमले में उसकी बीवी और बच्चे मारे गए.वहीं 2006 में जवाहिरी को मारने के लिए अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने फिर से जाल बिछाया था.उस वक्त पाकिस्तान के दामदोला में उसके छिपे होने की सूचना मिली थी.मगर, मिसाइल हमला होने से पहले जवाहिरी वहां से भाग निकला था.

Tags:

Related Posts

Latest News

UPPCL News: भ्रष्टाचार का अड्डा बना फतेहपुर का बिजली विभाग, 10000 की रिश्वत के साथ एंटी करप्शन के हत्थे चढ़े SDO और प्राइवेट कर्मी UPPCL News: भ्रष्टाचार का अड्डा बना फतेहपुर का बिजली विभाग, 10000 की रिश्वत के साथ एंटी करप्शन के हत्थे चढ़े SDO और प्राइवेट कर्मी
UPPCL News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बिजली विभाग एक बार फिर भ्रष्टाचार के दलदल में फंस गया है....
फतेहपुर में आज होगा ऐतिहासिक भरत मिलाप: सौ साल पुरानी परंपरा, प्रेम और त्याग की अद्भुत झलक देखने उमड़ेगा जनसैलाब
16 अक्टूबर का राशिफल: सिंह, मीन और मिथुन वालों पर मेहरबान रहेंगे ग्रह, बाकी रहें सावधान
UP Teacher News: परिषदीय स्कूलों में अब वरिष्ठ शिक्षक संभालेंगे प्रभारी प्रधानाध्यापक की जिम्मेदारी, बेसिक शिक्षा विभाग ने जारी किए नए निर्देश
उत्तर प्रदेश में एम-पैक्स भर्ती की तैयारी: सचिव, लेखाकार और चौकीदार के 15 हजार पद जल्द होगी भर्ती
Fatehpur News: जिला अस्पताल पहुंचते ही भड़कीं महिला आयोग की उपाध्यक्ष ! नदारत रहे डॉक्टर साहब-ऐसे होगा इलाज
Fatehpur News: फतेहपुर में विक्रम पलटने से राधा और श्रीराम सहित 11 घायल ! जानिए कैसे हुई दुर्घटना

Follow Us