UP Mausam News : शुरु हुई शीतलहर यूपी के कई जिलों में बादल औऱ बारिश का अनुमान बढ़ेंगी ठंड.!
यूपी में मौसम ने करवट लेना शुरु कर दिया है.शुक्रवार दोपहर बाद से आसमान में बादल देखे जा रहे हैं,जिसके चलते अगले दो दिनों में यूपी के कई हिस्सों में गरज चमक के साथ हल्की बूंदा बांदी होने का पूर्वानुमान मौसम विभाग की तरफ़ से जारी किया गया है. Up Mausam Taja Khabar
UP Mausam News : यूपी में अब कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान है.क्योंकि मौसम विभाग की तरफ़ से शनिवार औऱ रविवार को यूपी के कई जिलों में आसमान में बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बूंदा बांदी होने का अनुमान लगाया है.जिसके चलते ठंड बढ़ जाएगी.
गुरुवार से यूपी के कई जिलों में बर्फ़ीली हवाएं चली, शुक्रवार को भी यह सिलसिला जारी रहा. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग की मानें तो लखनऊ में कल न्यूनतम तापमान 13 और अधिकतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.इसी के साथ यहां घना कोहरा भी छाया रहेगा. हालांकि, मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 25 दिसंबर को थोड़ा कम कोहरा रहेगा.
मौसम विशेषज्ञ केसी पांडेय ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, ऐसे में कोहरा गिरेगा. पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है इसलिए दिन और रात का तापमान लुढ़क सकता है. अगले कुछ दिन तक मौसम का यही मिजाज रहने की संभावना है. वातावरण में जब नमी होती है तभी कोहरा होता है. बंगाल की खाड़ी से पुरवा हवा आ रही है इसलिए नमी बनी हुई है. अभी कुछ दिन तक ऐसे ही रहेगा. न्यूनतम तापमान थोड़ा और गिरेगा. रात में न्यूनतम तापमान 8-10 के बीच में रहने की संभावना है.