
UP Mausam News : शुरु हुई शीतलहर यूपी के कई जिलों में बादल औऱ बारिश का अनुमान बढ़ेंगी ठंड.!
On
यूपी में मौसम ने करवट लेना शुरु कर दिया है.शुक्रवार दोपहर बाद से आसमान में बादल देखे जा रहे हैं,जिसके चलते अगले दो दिनों में यूपी के कई हिस्सों में गरज चमक के साथ हल्की बूंदा बांदी होने का पूर्वानुमान मौसम विभाग की तरफ़ से जारी किया गया है. Up Mausam Taja Khabar
UP Mausam News : यूपी में अब कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान है.क्योंकि मौसम विभाग की तरफ़ से शनिवार औऱ रविवार को यूपी के कई जिलों में आसमान में बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बूंदा बांदी होने का अनुमान लगाया है.जिसके चलते ठंड बढ़ जाएगी.

मौसम विशेषज्ञ केसी पांडेय ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, ऐसे में कोहरा गिरेगा. पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है इसलिए दिन और रात का तापमान लुढ़क सकता है. अगले कुछ दिन तक मौसम का यही मिजाज रहने की संभावना है. वातावरण में जब नमी होती है तभी कोहरा होता है. बंगाल की खाड़ी से पुरवा हवा आ रही है इसलिए नमी बनी हुई है. अभी कुछ दिन तक ऐसे ही रहेगा. न्यूनतम तापमान थोड़ा और गिरेगा. रात में न्यूनतम तापमान 8-10 के बीच में रहने की संभावना है.
Tags:
Related Posts
Latest News
29 Oct 2025 11:57:13
उत्तर प्रदेश का समाज कल्याण विभाग शादी अनुदान योजना का दायरा बढ़ाने जा रहा है. अब तीन लाख रुपये वार्षिक...
