UPTET:शुरू होने वालें हैं ऑनलाइन आवेदन,इस बार औऱ कठिन होगा पेपर
यूपी टेट (up tet) की परीक्षा 2020 में आयोजित नहीं हो सकी थी, अब 2021 में वही परीक्षा प्रस्तावित है.पढ़ें युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट..
प्रयागराज:यूपी टेट (up tet) की परीक्षा के इंतजार में लाखों अभ्यर्थी हैं।साल 2020 में कोरोना के चलते परीक्षा का आयोजन नहीं हो सका।अब सात मार्च 2021 को यूपी टीईटी (up tet) की परीक्षा होने की उम्मीद है।हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से परीक्षा तिथि की घोषणा नहीं हुई है।uptet
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मार्च में होने जा रही यूपी टेट (up tet) की परीक्षा के लिए 15 जनवरी के बाद से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है।इस साल परीक्षा में 10 लाख से अधिक परीक्षार्थियों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। up tet
परीक्षा से जुड़े जानकारों की मानें तो इस साल होने वाली परीक्षा में पिछले सालों के मुकाबले अधिक कठिन प्रश्न पत्र होगा।
उल्लेखनीय है कि परीक्षा नियामक की तरफ़ से सरकार को 7 मार्च को परीक्षा कराए जाने का प्रस्ताव भेजा जा चुका है।अब इस डेट पर सरकार की फाइनल मुहर लगना बाकी है। up tet