
Up Me School Kab Khulenge: यूपी में कक्षा 6 से 8 तक के स्कूल इस तारीख़ से खुल सकते हैं
On
यूपी में कक्षा 6 से 8 तक के स्कूलों को 1 सितंबर से खोला जा सकता है। इस सम्बंध में टीम 9 की बैठक में सीएम योगी ने दिशा निर्देश जारी किए हैं. UP Me School Kab Se Khulenge
UP Reopen School News: यूपी में एक सितंबर से परिषदीय स्कूलों में पढ़ाई शुरू हो सकती है। इस सम्बंध में टीम 9 की बैठक में सीएम योगी ने दिशा निर्देश जारी किए हैं। बैठक के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कक्षा 6 से 8वीं तक की कक्षाओं में दाखिले की प्रक्रिया के निर्देश जारी किए हैं।बैठक में सीएम ने कहा स्थिति का आंकलन कर एक सितंबर से पठन-पाठन शुरू किया जा सकता है। up Me school kab khulenge

हालांकि अभी कक्षा 1 से 5 तक की कक्षाएँ कब से शुरू होंगी इस बारे में कोई सूचना आई है। सीएम योगी ने कोरोना की स्थिति का आंकलन कर गतिविधियों को संचालित करने के निर्देश दिये हैं।
इसके अलावा अब यूपी में वीकेंड लॉकडाउन सप्ताह में केवल एक दिन ही रहेगा। अब रविवार को ही कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा।
Tags:
Related Posts
Latest News
13 Nov 2025 11:40:05
यूपी के फतेहपुर, रायबरेली और उन्नाव में क्यूआर कोड के जरिए करोड़ों की अवैध वसूली का नेटवर्क एसटीएफ की विशेष...
