Up Mlc Election:भाजपा ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, एके शर्मा को भी मिला टिकट
बीजेपी (bjp) ने यूपी की 12 विधानपरिषद सीटों (up mlc election) पर हो रहें चुनावों के लिए प्रत्याशियों के नाम की पहली सूची जारी कर दी गई है..पढ़ें युगान्तर प्रवाह की रिपोर्ट..
लखनऊ:भाजपा (bjp) ने यूपी की 12 विधानपरिषद सीटों (up mlc election) के लिए होने वाले चुनावों के लिए चार प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है।भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा शुक्रवार को जारी की गई इस सूची(bjp candidate list) में यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, लक्ष्मण प्रसाद आचार्य औऱ पूर्व आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा (एके शर्मा) का नाम शामिल है।
अरविंद कुमार शर्मा (एके शर्मा) मूल रूप से यूपी के रहने वाले हैं।वह गुजरात कैडर के आईएएस अफसर रहें हैं।उनके वीआरएस लेने के बाद ही यह अटकलें लगनी शुरू हो गईं थीं कि वह यूपी की राजनीति में सक्रिय भूमिका में रहने वाले हैं।एके शर्मा पीएम मोदी के सबसे करीबी अफ़सरों में से एक हैं।गुरुवार को ही वह भाजपा पार्टी में शामिल हुए थे।और उसके अगले ही दिन यानी आज शुक्रवार को उन्हें यूपी में एमएलसी का टिकट दे दिया गया। ex ias ak sharma