
Kanpur News: 6 वर्षीय बच्ची बोली पापा, मम्मी एक अंकल के साथ बिस्तर पर लेटी रहती हैं, पति ने पकड़ा रंगे हाथ
कानपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां डॉक्टर पति के घर से बाहर जाते ही पत्नी अपने आशिक को घर बुलाकर रंगरेलियां मनाती थी. 6 वर्ष की बच्ची ने अपनी माँ की इस हरकत को कई बार देखा, और अपने पिता को पूरी बात बताई, पति ने पुलिस को सूचना देकर दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित आशिक को गिरफ़्तार किया है.

हाईलाइट्स
- कानपुर में पति ने पकड़ा पत्नी को प्रेमी के साथ रंगरेलियां मनाते
- डायल 112 को दी सूचना, पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार
- बेटी ने देखा था अपनी माँ को युवक के साथ, दी थी धमकी
Husband caught wife having fun with lover : शादी एक पवित्र रिश्ता है, शादी के बाद किसी गैर मर्द से या गैर औरत से सम्बन्ध आपकी बसी-बसाई जिंदगी को खराब कर सकते हैं. दो बच्चे होने के बावजूद एक पत्नी और माँ को जरा भी शर्म नहीं आयी. पति के गैरमौजूदगी में अपने आशिक को बुलाकर रंगरेलियां मनाती रही. पति और पत्नी के इस पवित्र रिश्ते को कलंकित कर दिया. कानपुर में ऐसा ही मामला सामने आया है.
कानपुर में पत्नी की ऐसी करतूत
कानपुर के नौबस्ता इलाके से पति और पत्नी के पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां रहने वाली एक पत्नी दो बच्चों की माँ है, एक बेटा 16 वर्ष, बेटी 6 वर्ष और पति जो सरकारी डॉक्टर है उनके साथ रहती है. जब डॉक्टर पति सुबह अपने काम से निकल जाते, तब पत्नी ने सारी हदों को पार करते हुए इन रिश्तों को ही कलंकित करती रही.
पति के बाहर जाने के बाद पत्नी प्रेमी के साथ मनाती रही रंगरेलियां
बताया जा रहा है कि डॉक्टर पति सरकारी डॉक्टर हैं, जब वह घर से काम के लिए निकल जाते थे, तब पत्नी अक्सर अपने प्रेमी राकेश को फोन कर घर पर बुला लेती थी. बेटा और बेटी स्कूल चले जाते थे. और फिर दोनों रंगरेलियां मनाते रहे, एक दिन बेटी घर पर थी उसने अपनी मम्मी को एक युवक के साथ बिस्तर पर लेटे हुए देख लिया. जब बेटी अंदर गयी तो युवक ने उसके गाल पर किस कर लिया और धमकी दी कि किसी को बताया तो जान से मार दूंगा, बेटी ने पिता के घर आते ही सारी बात बताई की पापा जब आप चले जाते है, मम्मी एक अंकल के साथ बेड पर लेटी रहती है.
पति ने योजनाबद्ध तरह से रंगेहाथ पकड़ा पत्नी व प्रेमी को
बेटी की यह बात सुनकर डाक्टर पिता दंग रह गया, उसने योजनाबद्ध तरह से पत्नी को आशिक के साथ पकड़ना चाहा. घर से बाहर निकला, और फिर जल्दी घर लौट आया जहां पत्नी को प्रेमी के साथ रंगे हाथ दबोच लिया, इस दौरान पति ने बाहर से कुंडी लगा दी और डायल 112 पर सूचना दे दी. पुलिस ने आरोपित राकेश को गिरफ्तार कर लिया है. नौबस्ता प्रभारी सतीश पांडे ने बताया कि डॉक्टर की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. आरोपी राकेश ने बच्ची के साथ भी अश्लीलता की थी, इसलिए POCSO लगाया गया है.आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है, मामले की जांच की जा रही है.