Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Alexa News In Up: यूपी की इस 13 साल की लड़की ने एलेक्सा के जरिए कर दिया ऐसा कमाल ! जिससे प्रभावित होकर आनंद महिंद्रा ने कह दी ये बड़ी बात

Anand Mahindra

बिजनेसमैन (Businessman) आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की उस लड़की को महिंद्रा राइस (Mahindra Rice) में नौकरी का ऑफर (Job Offer) दिया है जिसने अलेक्सा (Alexa) की सहायता से खुद के साथ-साथ अपनी 15 महीने की बहन को बंदर के अटैक (Attack Monkey) से बचाया था. उन्होंने कहा है कि यह जांबाज लड़की अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद यदि बिजनेस के क्षेत्र में अपना भाग्य (Luck) आजमाना चाहती है तो हम उसे अपने साथ जुड़ने का मौका देंगे.

Alexa News In Up: यूपी की इस 13 साल की लड़की ने एलेक्सा के जरिए कर दिया ऐसा कमाल ! जिससे प्रभावित होकर आनंद महिंद्रा ने कह दी ये बड़ी बात
बिजनेसमैन आनन्द महिंद्रा, Image credit original source

आनन्द महिंद्रा ने कही बड़ी बात

बड़े बिजनेसमैन (Businessman) और महिंद्रा ग्रुप के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. इसीलिए वह अक्सर अपनी पोस्ट के जरिए भारत के उभरते हुए लोगों की सरहाना करने के साथ-साथ उन्हें आगे बढ़ने का मौका देते हैं. अभी कुछ दिन पहले भी आनंद महिंद्रा ने एक पोस्ट को शेयर किया था जिसमें यह दिखाया गया था कि हम एसी के आउटडोर से निकलने वाले पानी को किस तरह से हम प्रयोग में ला सकते हैं उनका यह पोस्ट वायरल हो गया था जिसके बाद लोग उसे वीडियो को लेकर तरह-तरह की टिप्पणियां भी कर रहे थे. अब वे यूपी की इस 13 साल की लड़की के कार्य से प्रभावित हुए हैं और बड़ी बात कही है.

alexa_saved_the_life_girl
निकिता ने छोटी बहन की बचाई जान, image credit original source

बंदरों के झुंड में फंस गई थी 15 महीने की छोटी बहन

दरअसल उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) के बस्ती (Basti) जिले के आवास-विकास कॉलोनी में रहने वाली एक लड़की देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है दरअसल 13 साल की निकिता (Nikita) ने एक ऐसा कारनामा करके दिखाया है, जिसकी सभी लोग सरहाना कर रहे हैं दरअसल दोपहर का वक्त था जब 13 साल की निकिता के साथ उसकी 15 महीने की बहन घर पर थी तभी न जाने कहां से बंदरों का झुंड घर के अंदर घुस आया बंदर घर में घुसते ही उथल-पुथल करने लगे इसके बाद निकिता ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए अलेक्सा (Alexa) से कुत्ते की आवाज (Dog sound) निकालने के लिए कमांड दिया कमांड देते ही अलेक्सा से कुत्ते की आवाज निकलने लगी फिर क्या था देखते ही देखते बंदरों का झुंड वहां से भाग खड़ा हुआ.

आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर किया शेयर

वही जब यह खबर मीडिया की सुर्खियों में आई तो खबर वायरल हो गई इसके बाद बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने इस खबर को अपने सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर शेयर करते हुए कहा कि वर्तमान समय में एक बड़ा और अहम सवाल यह है कि हम टेक्नोलॉजी के स्वामी या गुलाम बनेंगे इस छोटी सी लड़की ने टेक्नोलॉजी का जिस सटीक समय पर सटीक तरह से इस्तेमाल किया है वह काबिले तारीफ है ऐसे में हमें उसे लड़की की हौसला अफजाई करते हुए उसकी सोच को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है.

जॉब का दिया ऑफर

लड़की की इस बुद्धिमानी से प्रभावित होकर आनंद महिंद्रा ने अपने पोस्ट के जरिए खूब जमकर तारीफ करी साथ ही उन्होंने लिखा कि बच्ची अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद यदि वह भविष्य में कभी भी कॉर्पोरेट फील्ड में काम करने का मन बनाती है तो हम उसे जरूर महिंद्रा राइस में अपने साथ जुड़ने का मौका देंगे, क्योंकि वर्तमान के बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं इस घटना से साबित होता है कि भले ही हम टेक्नोलॉजी के इर्द-गिर्द घिरे हुए हो लेकिन इसका इस्तेमाल कब और कैसे करना है इसका उदाहरण इस बच्ची ने दिया है.

Read More: Azamgarh News: यूपी फर्जी शिक्षक भर्ती घोटाला ! एडी बेसिक समेत 9 लोगों पर मुकदमा, अन्य जिलों में जांच शुरू 

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

UPPCL News: अब बिजली उपभोक्ताओं को नहीं लगाना होगा ऑफिस का चक्कर ! घर बैठे हो जाएगा कनेक्शन में बदलाव  UPPCL News: अब बिजली उपभोक्ताओं को नहीं लगाना होगा ऑफिस का चक्कर ! घर बैठे हो जाएगा कनेक्शन में बदलाव 
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने Online Load Enhancement सेवा शुरू की है, जिससे उपभोक्ता बिजली लोड (Electricity Load)...
Fatehpur News: फतेहपुर में छोटे भाई ने बड़े का इस वज़ह से कर दिया कत्ल ! एक रिश्तेदार भी था घटना में शामिल 
Azamgarh News: यूपी फर्जी शिक्षक भर्ती घोटाला ! एडी बेसिक समेत 9 लोगों पर मुकदमा, अन्य जिलों में जांच शुरू 
Aaj Ka Rashifal 15 March 2025: शनिवार का दिन इन राशियों के लिए रहेगा खास, जानें सभी 12 राशियों का भविष्यफल
Fatehpur News: फतेहपुर में होली की रात "पान मसाला गैंग" का आतंक ! दुकानदार पर रॉड अटैक, चार पर मुकदमा
iPhone 14 256GB पर बंपर छूट ! Amazon पर आधे से भी कम कीमत में खरीदने का मौका
Fatehpur News: फतेहपुर में ड्यूटी पर तैनात सिपाही ने खुद को मारी गोली ! होली के दिन महकमें में मचा हड़कंप 

Follow Us