
Alexa News In Up: यूपी की इस 13 साल की लड़की ने एलेक्सा के जरिए कर दिया ऐसा कमाल ! जिससे प्रभावित होकर आनंद महिंद्रा ने कह दी ये बड़ी बात
Anand Mahindra
बिजनेसमैन (Businessman) आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की उस लड़की को महिंद्रा राइस (Mahindra Rice) में नौकरी का ऑफर (Job Offer) दिया है जिसने अलेक्सा (Alexa) की सहायता से खुद के साथ-साथ अपनी 15 महीने की बहन को बंदर के अटैक (Attack Monkey) से बचाया था. उन्होंने कहा है कि यह जांबाज लड़की अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद यदि बिजनेस के क्षेत्र में अपना भाग्य (Luck) आजमाना चाहती है तो हम उसे अपने साथ जुड़ने का मौका देंगे.

आनन्द महिंद्रा ने कही बड़ी बात
बड़े बिजनेसमैन (Businessman) और महिंद्रा ग्रुप के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. इसीलिए वह अक्सर अपनी पोस्ट के जरिए भारत के उभरते हुए लोगों की सरहाना करने के साथ-साथ उन्हें आगे बढ़ने का मौका देते हैं. अभी कुछ दिन पहले भी आनंद महिंद्रा ने एक पोस्ट को शेयर किया था जिसमें यह दिखाया गया था कि हम एसी के आउटडोर से निकलने वाले पानी को किस तरह से हम प्रयोग में ला सकते हैं उनका यह पोस्ट वायरल हो गया था जिसके बाद लोग उसे वीडियो को लेकर तरह-तरह की टिप्पणियां भी कर रहे थे. अब वे यूपी की इस 13 साल की लड़की के कार्य से प्रभावित हुए हैं और बड़ी बात कही है.

बंदरों के झुंड में फंस गई थी 15 महीने की छोटी बहन

आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर किया शेयर
वही जब यह खबर मीडिया की सुर्खियों में आई तो खबर वायरल हो गई इसके बाद बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने इस खबर को अपने सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर शेयर करते हुए कहा कि वर्तमान समय में एक बड़ा और अहम सवाल यह है कि हम टेक्नोलॉजी के स्वामी या गुलाम बनेंगे इस छोटी सी लड़की ने टेक्नोलॉजी का जिस सटीक समय पर सटीक तरह से इस्तेमाल किया है वह काबिले तारीफ है ऐसे में हमें उसे लड़की की हौसला अफजाई करते हुए उसकी सोच को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है.
जॉब का दिया ऑफर
लड़की की इस बुद्धिमानी से प्रभावित होकर आनंद महिंद्रा ने अपने पोस्ट के जरिए खूब जमकर तारीफ करी साथ ही उन्होंने लिखा कि बच्ची अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद यदि वह भविष्य में कभी भी कॉर्पोरेट फील्ड में काम करने का मन बनाती है तो हम उसे जरूर महिंद्रा राइस में अपने साथ जुड़ने का मौका देंगे, क्योंकि वर्तमान के बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं इस घटना से साबित होता है कि भले ही हम टेक्नोलॉजी के इर्द-गिर्द घिरे हुए हो लेकिन इसका इस्तेमाल कब और कैसे करना है इसका उदाहरण इस बच्ची ने दिया है.
