ADVERTISEMENT
बाढ़ का कहर:यूपी के कई इलाकों में बढ़ा बाढ़ का ख़तरा..हैरान करने वाला ये वीडियो आया सामने.!
On
यूपी के कई इलाके इन दिनों बाढ़ की चपेट में हैं।गंगा यमुना सहित कई नदियां उफ़ान पर है..यूपी के बलिया से बाढ़ के कहर का रोएं खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है..देखें युगान्तर प्रवाह की इस रिपोर्ट में।

ADVERTISEMENT
डेस्क:गंगा,युमना सहित यूपी से होकर बहने वाली कई नदियां उफ़ान पर है।हमीरपुर ज़िले में युमना और बेतवा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है कई गाँवो को प्रशासन ने खाली करा लिया है और लोंगो को सुरक्षित स्थान पर भेजा रहा है।हमीरपुर के अलावा बाँदा,फतेहपुर बलिया सहित क़रीब दर्जन भर जिलों के नदियों किनारे बसे गाँव बाढ़ की चपेट में है।
इस बीच बलिया से बाढ़ के कहर का एक भयावह वीडियो सामने आया है।वीडियो में दिख रहा है कि गंगा किनारे बना एक मकान अचानक से एक साथ कुछ सेकंड में भरभरा कर गंगा की रेत में समा जाता है।गनीमत यह रही है कि बलिया में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ने के चलते आस पास के इलाकों को प्रशासन ने पहले ही खाली करा दिया था जिसके चलते कोई जन हानि नहीं हुई है।
ADVERTISEMENT
Tags:
Related Posts
Latest News
12 Jul 2025 11:25:07
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) जिले के गोघरौली गांव स्थित मधुचंद्रा टेक्नोकेम प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री को एक्सिस बैंक...