Fatehpur UP News: ग़रीब की कुल जमा पूँजी उठा ले चोर!
यूपी के फतेहपुर जिले में इन दिनों चोरी की वारदातें फ़िर बढ़ गई हैं ताज़ा मामला मलवां थाना क्षेत्र का है. Fatehpur UP News Malwa thana News
Fatehpur UP News: फतेहपुर ज़िले में एक बार फ़िर से चोरों की घटनाओं में इज़ाफ़ा हुआ है।लगातार अलग अलग थाना क्षेत्रों में हो रही चोरी की वारदातों से ज़िले में आम जन के भीतर भय का माहौल पैदा हो रहा है।ताज़ा मामला मलवां थाना (Malwan Thana ) क्षेत्र का है जहाँ बीती रात चोरों ने एक ग़रीब के आशियाने को अपना निशाना बनाया औऱ उसके खून पसीने से अर्जित की हुई जीवन भर की कमाई चंपत कर दी।Fatehpur Malwa Thana Davatpur Crime News
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के दावतपुर गाँव (Fatehpur Malwa Thana Village Davatpur) निवासी अखिलेश कोरी पुत्र कल्लू कोरी का मकान बन रहा है।निर्माण सामग्री की खरीद के लिए उसने घर में 52 हज़ार रुपये नगद एक बक्से के भीतर सुरक्षित रख दिए थे।औऱ 20 हज़ार रुपये उसी बक्से में उसकी पत्नी के रखे हुए थे।सोने की एक जंजीर, झुमके,बेंदी औऱ कुछ चांदी के जेवर थे।बीती रात चोरों ने मौका लगाकर छत के रास्ते घर के अंदर घुस गए औऱ सारा सामान चुरा ले गए।
बुधवार सुबह जब घर के लोग जगे तो देखा दरवाजा खुला हुआ पड़ा है, अंदर पहुँचने पर सभी के होश उड़ गए क्योंकि बक्से का ताला टूटा हुआ था औऱ उसमें रखा हुआ सारा सामना गायब था।
पीड़ित अखिलेश कोरी ने थाने पहुँच तहरीर दी है।पुलिस पूरे मामले की जाँच में जुट गई है।Fatehpur News In Hindi