फतेहपुर:जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने की खुशी में लोगों ने मनाया जश्न...बांटी मिठाईयां!
On
जम्मू कश्मीर को लेकर आज भारत सरकार द्वारा लिए गए ऐतिहासिक निर्णय को लेकर पूरे देश मे जश्न का माहौल है।फतेहपुर में भी लोगों ने जगह जगह इकठ्ठा हो इस निर्णय का स्वागत किया औऱ जश्न मनाया...पढ़े पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:जम्मू कश्मीर में धारा 370 और 35A को राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद हटा दिया गया है।सोमवार को राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा धारा 370 और 35A को हटाने को लेकर बिल पेश किया गया।राज्यसभा में बिल पेश होते ही पूरे देश मे जश्न का माहौल बना हुआ है।लोग जगह जगह इकठ्ठा होकर इस सरकार के इस ऐतिहासिक निर्णय की प्रसंसा कर जश्न मना रहे है।

फतेहपुर में भी कई जगह लोगों ने इकठ्ठा होकर जश्न मनाया और ख़ुशी में मिठाईयां भी बांटी।शहर के चौक चौराहे में बजरंग दल,विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं के संग इकठ्ठा होकर व्यापारियों ने भी खुसी का इजहार करते हुए सरकार के फैसले की सराहना की।इकट्ठा हुए लोगों ने एक दूसरे का मुहं मीठा कराकर जश्न मनाते हुए मिठाईयां बांटी।

इस मौक़े पर बजरंग दल के आनन्द तिवारी,जीतू हरायन,साकेत मोदनवाल, भोली सिंह,विष्णु कसेरा,हनी लाला,राज्यवर्धन सिंह,सत्य भगवान पप्पू,मोनू पुरवार,प्रांशु,मोनू यादव,राहुल व रानू सहित सैकड़ों लोग इकठ्ठा रहे।
Tags:
Related Posts
Latest News
03 Dec 2025 22:49:33
महाराष्ट्र के 19 वर्षीय महेश रेखे ने शुक्ल यजुर्वेद माध्यदिन शाखा का अत्यंत दुर्लभ अखंड दण्डकर्म पारायणम् 200 वर्षों बाद...
