
फ़तेहपुर:स्वच्छता की अलख जगाने के लिए स्कूली बच्चों ने संभाली कमान कहा "गंदगी को दूर भगाओ भारत को स्वच्छ बनाओ"।
On
महात्मा गांधी ने जिस स्वच्छता की बात अपनी किताब "मेरी आत्मकथा"में की थी अगर वो आज जीवित होते तो बच्चों के हांथ में ये स्लोगन देखकर उन्हें काफ़ी खुशी होती। देखिए एक रिपोर्ट...
फतेहपुर: लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए गुरुवार को सेन्ट वीएन पब्लिक स्कूल असोथर के स्कूली बच्चों ने स्वच्छता जागरुकता रैली निकाली ।स्लोगन था "गंदगी को दूर भगाओ भारत को स्वच्छ बनाओ"क्योंकि एक स्वच्छ वातावरण में रहकर ही हम सही ढंग ने कार्य कर सकते हैं। रैली के माध्यम से आस पास के ग्रामीणों को गंदगी नहीं फैलाने के प्रति जागरुक किया गया।इस रैली में स्कूल के प्रबंधक आर के सिंह यादव, प्रधानाचार्य शिवबरन सिंह, सहित बड़ी संख्या में बच्चे व शिक्षक मौजूद रहे।
Tags:
Related Posts
Latest News
10 Nov 2025 23:00:40
Delhi Red Fort Blast ने सोमवार शाम दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को हिला दिया जब लाल किले के पास खड़ी...
