Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Vivo Redmi 5G Smartphone: दमदार फीचर्स के साथ ViVo और REDMI ने लांच किए 5G स्मार्टफोन, कैमरा बैटरी के साथ भारी छूट

Vivo Redmi 5G Smartphone: दमदार फीचर्स के साथ ViVo और REDMI ने लांच किए 5G स्मार्टफोन, कैमरा बैटरी के साथ भारी छूट
वीवो और रेडमी के नए 5G फोन लांच : फोटो साभार गूगल

Vivo REDMI New 5G Smartphone

नए साल के पहले ही सप्ताह में चीनी कंपनियों शाओमी (Shaomi) ने रेडमी (Redmi) और वीवो (Vivo) ने भारत में नया स्मार्टफोन (Smartphone) लांच कर दिया है. दोनो ही मोबाइल 5G बैंड्स और स्पेशल फीचर्स के साथ मामले में एक दूसरे को टक्कर देते नजर आ रहे है. वहीं दोनो में करीब 10 हजार रुपये का फर्क भी है. जहाँ रेडमी 200MP कैमरे और 120 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ अपनी ओर ध्यान आकर्षित कर रहा है तो वहीं वीवो अपनी कम कीमत के लिए सुर्खियां बटोर रहा है. आइये जानते है, इन दोनों ही 5G मोबाइल की विशेषताएँ और फीचर्स (Features) इस रिपोर्ट के जरिये जानिए.

रेडमी ने बाजार में उतारा ये धांसू वेरियंट वाला स्मार्टफ़ोन

स्मार्ट फोन (Smart phone) बनाने वाली चीनी कंपनी शाओमी (Shaomi) ने भारत में अपना एक और दमदार फोन रेडमी नोट 13 5जी (REDMI NOTE 13 5G) लांच किया है. इस फोन को इंडियन मार्केट में 3 वैरिएंट के साथ पेश किया गया है. जिसकी शुरुआती कीमत (Start Cost) 20999 रुपये तो वहीं टॉप मॉडल (Top Model) की कीमत (Cost) 24999 रुपये रखी गयी है. ये फोन रेडमी का अभी तक का बहुत ही तगड़ा फोन माना जा रहा है. इस फोन के लांच होने से पहले ही इंटरनेट की दुनिया में चर्चाओ में रहा है.

वीवो ने लांच किया बेहद कम कीमत वाला दमदार 5G फोन

चीनी कंपनी वीवो (Vivo) ने भी 5G की रेस में अपना मिड रेंज फोन लॉन्च कर ये साबित कर दिया है कि वह भी इतनी जल्दी हार मानने वाला नही है जी हां हम बात करने जा रहे है. वीवो के Y28 मॉडल की जिसकी शुरुआती कीमत 13999 रुपये रखी गयी है.

vivo_y28_5g_smartphone_lanch_offers_newyear
वीवो Y28 5G

इस फोन में डुअल रियर कैमरा (Dual Real Camera) सेटअप 5000 mAh की बैटरी दी गयी है इसके साथ ही नया वर्ष ऑफर (New Year Offer) के साथ इसे 1500 रुपये इंस्टेण्ड कैश बैक (Cash Back) के साथ भी खरीदा जा सकता है.

रेडमी का ये फोन नहीं है किसी से कम, रेडमी नोट 13 5G वेरिएंट और प्राइस

रेडमी (Redmi) का ये फोन 200 मेगापिक्सल कैमरे (Mega Pixel Camera) व 120 वाट चार्जिंग सपोर्ट (Charging Support) और सुपर एमोलेड टच डिसप्ले के साथ उतारा गया है. ये डिवाइस वाइट, कोरल पर्पल और मिडनाइट ब्लैक रंगों के साथ अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहा है. जिसमे मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 चिपसेट लगा हुआ है बात की जाए रैम (Ram) की तो LPDDR4X का इस्तेमाल किया गया है.

Read More: Kinetic की इलेक्ट्रिक स्कूटर से जबरदस्त वापसी ! ZX जैसे लुक और दमदार फीचर्स के साथ जल्द होगी लॉन्च

redmi_note_13_5g_new_phone
Redmi Note 13 5G

बात की जाए इसके प्राईज की तो Redmi Note 13 5G 6GB रैम 128 GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 20999 रुपये रखी गयी है, तो वहीं GB रैम 256 GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 22999 रुपये और 12 GB रैम 256 GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की सबसे ज्यादा 24999 रुपये रखी गयी है, इस सीरीज में Redmi Note 13 Pro+5g 8GB रैम (Ram) 256 GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 33999 रुपये और 12 GB रैम 512 GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 37999 रुपये रखी गयी है.

Read More: 15 हजार से कम में लॉन्च हुआ Oppo K13x 5G स्मार्टफोन, दमदार बैटरी और मजबूत बॉडी से लैस

वीवो का Y28 5G ये फोन हो सकता है बजट फोन, Y 28 5G वेरिएंट और प्राइज

वीवो Y28 (Vivo Y28) भी फीचर्स (Features) के मामले में रेडमी (Redmi) से पीछे नही है. इस फोन में 5G के सारे बैंड्स उपलब्ध है. अगर बात की जाए इसकी कीमत की तो ये रेडमी (Redmi) से बहुत सस्ता है इसका मतलब ये नही कि कंपनी ने फीचर्स के मामले में कहीं पर भी कोई समझौता (Compromise) किया हो ये डिवाइस 6.56 इंच आईपीएस डिसप्ले के साथ आता है जो hd+ डिस्प्ले (Display) है. बात की जाए चिपसेट की तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंनसिटी  6020 यूज़ किया गया है, ये डिवाइस भी 3 वैरिएंट 4GB, 6GB और 8GB के साथ मार्केट में उतारा गया है.

Read More: TikTok Back In India: 5 साल बाद टिकटॉक और AliExpress की वापसी? अचानक भारत में खुली वेबसाइट, यूजर्स हैरान

वीवो Y28 5G की शुरुआती वैरिएंट 4GB रैम 128 GB स्टोरेज की कीमत 13999 रुपये है जबकि 6GB रैम 128 GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 15999 रुपये है. जबकि इसके टॉप मॉडल 8GB रैम 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 16999 रुपये है. यही नहीं वीवो (Vivo) की ओर से "HAPPY NEW YEAR" आफर के तहत SBI और IDFC FIRST BANK का कार्ड यूज करने पर 1500 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा.

Latest News

Fatehpur News: फतेहपुर के स्वास्थ्य महकमे में फेरबदल ! डॉ राजेश बने CMS, पीके सिंह को मिली A CMO की जिम्मेदारी Fatehpur News: फतेहपुर के स्वास्थ्य महकमे में फेरबदल ! डॉ राजेश बने CMS, पीके सिंह को मिली A CMO की जिम्मेदारी
उत्तर प्रदेश शासन ने फतेहपुर जिले के स्वास्थ्य विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. जिला अस्पताल सदर के रेडियोलॉजिस्ट...
Fatehpur News: फतेहपुर में पलक झपकते ही उड़ा ली 10 हजार की गद्दी ! भीड़ ने जमकर की धुनाई, पुलिस ने पकड़ा
15 सितंबर से बदलेगा UPI का नियम: जानिए क्या है NPCI का फैसल, किन लोगों को होगा इससे फायदा
आज का राशिफल 14 सितंबर 2025: सितारों का बड़ा खेल, कौन चमकेगा और किसकी मुश्किलें बढ़ेंगी
अब अपनी भाषा में देखें दुनिया का मनोरंजन! Google Play और App Store पर लॉन्च हुआ ‘Rochak’ मोबाइल ऐप
Fatehpur News: फतेहपुर के सदर अस्पताल में अवैध वसूली का मामला उजागर, ऑपरेशन के नाम पर प्रसूता से ली गई रिश्वत
Fatehpur News: फतेहपुर मेडिकल कालेज प्राचार्य डॉ. आरके मौर्य ने संभाला पदभार ! जल्द शुरू होगा 300 बेड का अस्पताल

Follow Us