Samsung Galaxy M55 5G: सैमसंग लेकर आया दो नए 5G स्मार्टफोन ! जानिए क्या है इनकी कीमत और कैसे रहेंगे फीचर्स
On
सैमसंग लवर्स (Samsung Lovers) के लिए खुशखबरी दरअसल कंपनी ने एम सीरीज (M Series) के दो नए स्मार्टफोन लॉन्च (Launched Smartphone) किए हैं यह दोनों ही फोन कमाल के फीचर्स के साथ आते हैं जिसमें 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा तो वही मोबाइल के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है आईए जानते हैं आगे फोन के और भी फीचर्स और प्राइस डिटेल में...
सैमसंग लाया एम सीरीज वाला स्मार्टफोन
सैमसंग गैलेक्सी (Samsung Galaxy) M55 5G को कंपनी ने ब्राजील (Brazil) में लांच (Launch) कर दिया है फिलहाल कंपनी ने अभी तक इस फोन को भारत (india) में लॉन्च नहीं किया है बताते चले कि एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड one ui 6.0 पर काम करने वाला यह फोन एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है यही नहीं इस फोन के साथ-साथ गैलेक्सी M15 को भी लॉन्च किया गया है.
M55 5G और M15 की कीमत

इस फोन की स्पेसिफिकेशन
एक नजर M15 5G पर
वही सैमसंग M15 5G में 6.5 इंच का सुपर अमोलेड डिस्पले लगाया गया है. यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है इसमें 50 मेगापिक्सल, 5 मेगापिक्सल और दो मेगापिक्सल का ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप भी लगाया गया है इसके फ्रंट में सैमसंग ने 13 मेगापिक्सल का कैमरा भी लगाया है डिवाइस में 6000mAh दमदार बैटरी दी गई है.
Related Posts
Latest News
14 Jan 2026 22:02:13
राजकोट में हुए भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में डैरेल मिचेल के शानदार शतक की बदौलत न्यूज़ीलैंड...
