oak public school

Samsung Galaxy M55 5G: सैमसंग लेकर आया दो नए 5G स्मार्टफोन ! जानिए क्या है इनकी कीमत और कैसे रहेंगे फीचर्स

सैमसंग लवर्स (Samsung Lovers) के लिए खुशखबरी दरअसल कंपनी ने एम सीरीज (M Series) के दो नए स्मार्टफोन लॉन्च (Launched Smartphone) किए हैं यह दोनों ही फोन कमाल के फीचर्स के साथ आते हैं जिसमें 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा तो वही मोबाइल के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है आईए जानते हैं आगे फोन के और भी फीचर्स और प्राइस डिटेल में...

Samsung Galaxy M55 5G: सैमसंग लेकर आया दो नए 5G स्मार्टफोन ! जानिए क्या है इनकी कीमत और कैसे रहेंगे फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी एम 55 5 जी, image credit original source

सैमसंग लाया एम सीरीज वाला स्मार्टफोन

सैमसंग गैलेक्सी (Samsung Galaxy) M55 5G को कंपनी ने ब्राजील (Brazil) में लांच (Launch) कर दिया है फिलहाल कंपनी ने अभी तक इस फोन को भारत (india) में लॉन्च नहीं किया है बताते चले कि एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड one ui 6.0 पर काम करने वाला यह फोन एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है यही नहीं इस फोन के साथ-साथ गैलेक्सी M15 को भी लॉन्च किया गया है.

samsung_galaxy_m_55_5g
सैमसंग गैलेक्सी एम 55, image credit original source

M55 5G और M15 की कीमत

जानकारी के मुताबिक ये फोन अभी इंडिया में लांच नही नहीं हुए हैं इसलिए अभी जानकारी नहीं है हालांकि ब्राजील में इस मोबाइल को भारतीय मुद्रा में 53000 की कीमत पर खरीदा जा सकता है. सैमसंग गैलेक्सी m55 8GB रैम 256 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है. इस फोन को दो रंगों ब्लू और ग्रीन कलर में खरीदा जा सकता है. वही गैलेक्सी m15 5G की कीमत भारतीय मुद्रा में लगभग 25 हजार रुपये से शुरू होती है जो 4जीबी रैम 128GB स्टोरेज के साथ आता है.

इस फोन की स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी m55 5G में ड्यूल सिम सपोर्ट मिलता है जो एंड्रॉयड 14 पर रन करेगा. इसमें 6.7 इंच का सुपर अमोलेड डिस्पले लगाया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz सपोर्ट करता है इसके साथ ही यह फोन वेलकम स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 1 प्रोसेसर पर काम करता है इस फोन में डेडीकेटेड सिम स्लॉट दिया गया है, जिसमें मेमोरी कार्ड लगाकर इसके स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है वही बात की जाए यदि प्राइमरी कैमरे की तो इसमें 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप इंस्टॉल किया गया है. सेल्फी लवर के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, इस फोन में बैकअप के लिए 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो 45 वाट की चार्जिंग सपोर्ट करती है.

एक नजर M15 5G पर

वही सैमसंग M15 5G में 6.5 इंच का सुपर अमोलेड डिस्पले लगाया गया है. यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है इसमें 50 मेगापिक्सल, 5 मेगापिक्सल और दो मेगापिक्सल का ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप भी लगाया गया है इसके फ्रंट में सैमसंग ने 13 मेगापिक्सल का कैमरा भी लगाया है डिवाइस में 6000mAh दमदार बैटरी दी गई है.

Read More: Online Shopping Addiction In Hindi: बार-बार ऑनलाइन शॉपिंग करना एक तरह की है बुरी आदत ! इस तरह से करें आदतों का बचाव

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Sambhal Crime In Hindi: कलयुगी कंस मामा ने 6 साल के मासूम भांजे की ब्लेड से काट दी गर्दन ! हुई मौत परिजनों में कोहराम Sambhal Crime In Hindi: कलयुगी कंस मामा ने 6 साल के मासूम भांजे की ब्लेड से काट दी गर्दन ! हुई मौत परिजनों में कोहराम
यूपी (Up) के संभल (Sambhal) जिले में एक कलयुगी मामा (Uncle) ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए अपने...
Banda News In Hindi: बेटे की बारात लेकर जिस गाड़ी से गया पिता ! विदाई के दौरान वही कार बनी पिता के लिए काल, दर्दनाक मौत
Bijnor News Today: घर से बारात निकलने से ठीक पहले दूल्हे की हार्ट अटैक से मौत ! परिजनों में मचा कोहराम, हाथों में मेहंदी सजाए दुल्हन करती रह गयी इंतज़ार
Bhagwan Ki Murti Uphar Me deni Chahiye: भगवान की मूर्ति गिफ्ट में देनी चाहिए या नहीं ! प्रेमानन्द महाराज ने क्या बताया
Amrit Bal Yojana LIC Benefits: एलआईसी की अमृत बाल योजना से कितना मिलेगा लाभ ! बच्चों की पढ़ाई और शादी का बेहतरीन प्लान
Fatehpur Success Story: फतेहपुर की शिक्षामित्र का बेटा आशीष बाजपेयी IIT के लिए चयनित ! गणित में मिले 99 वें नंबर
Recruitment In Uidai : यूआईडीएआई ने निकाली इन पदों पर भर्तियां ! आवेदन की प्रक्रिया होगी ऑफ़लाइन

Follow Us