
टेक्नोलॉजी:टाटा स्काई का इतना सस्ता ऑफर..आप सोच भी नहीं सकते थे..14 रुपए में इतना कुछ..!
On
डीटीएच कम्पनी टाटा स्काई ने अपने ग्राहकों के लिए खुशखबरी दी है..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
डेस्क:डीटीएच कम्पनी टाटा स्काई ने अपने ग्राहकों के लिए खुशखबरी दी है।ग्राहकों को अब ज़्यादा चैनल कम रुपए ख़र्च करके देखने को मिलेंगे।इस सस्ते ऑफ़र में ग्राहक पहले की तुलना में कम पैसे खर्च करके ज़्यादा चैंनल देख सकेंगे।

इस शानदार ऑफ़र पैक में जी,सोनी और स्टार के चैनलों के अलावा कई रीजनल चैनलों को भी शामिल किया गया है।
14 रुपए के इस शानदार पैक में कौन कौन से चैनल देखने को मिलेंगे..
इस ऑफर के तहत ग्राहकों को जी के सारे चैनल को देखने के लिए 14.16 रुपये (टैक्स समेत) प्रति महीने की दर से भुगतान करना होगा। हालांकि, ऑफर खत्म होने के बाद इस पैक की कीमत दोबारा 22.42 रुपये (इन्क्लडिंग टैक्स) हो जाएगी। लेकिन अब तक टाटा स्काई ने ऑफर की समय सीमा को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।
Tags:
Related Posts
Latest News
12 Nov 2025 11:19:32
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने राज्य के बकाएदार बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है....
