BMW 7 Series Protection Car Launch: अब भारत में भी मिलेगी बुलेट प्रूफ कार ! आख़िर कितनी है कीमत?

बीएमडब्ल्यू बुलेट प्रूफ कार
लग्जरियस कार बनाने वाली कंपनी BMW ने अपने सेडान सेगमेंट में नई जनरेशन अनवील (Unveal) कर दिया है. बीएमडब्ल्यू ने बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स (Safety Features) और नई तकनीक से लैस बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज प्रोटेक्शन (Bmw 7 Series Protection) को भारतीय बाजार में लांच किया है. ये बुलेट प्रूफ कार वैसे तो काफी महंगी है. इस गाड़ी को वर्तमान जनरेशन और इसपर गोली-बारूद का असर न हो इसको ध्यान में रखते हुए बनाया गया है.
बीएमडब्ल्यू की यह सीरीज बेहद खास
बीएमडब्ल्यू (Bmw) की यह कार दुनिया भर की दूसरी कारों से कुछ अलग है बात की जाए इसकी डिजाइन की तो इसे बेहतरीन सेफ्टी वाले आर्म्ड स्टील से इसे तैयार किया गया है. कार के अंदर के रूप के लिए ज्यादा से ज्यादा ग्लास और सुख सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बहुत से सेफ्टी फीचर्स (Safety Features) दिए गए हैं. कंपनी का ऐसा दावा है कि इस मॉडल को इस तरह से तैयार किया गया है कि इस गाड़ी में कोई भी विस्फोटक चीज़ नुकसान नहीं पहुंचा सकती है. जिससे हम सुरक्षित रह सकते हैं इसके साथ ही उम्दा सुरक्षा देने वाले फीचर्स दिए गए हैं.
बुलेटप्रूफ बीएमडब्ल्यू ऐसे करेगी सुरक्षा


यह है इस कार की खासियत
अमूमन जब किसी गाड़ी पर हमला होता है तो उसमें सबसे पहले टैंक के फटने के कारण आग लग जाती है ऐसे में इस गाड़ी के निर्माता ने इस पर भी विशेष तौर पर ध्यान दिया है इसलिए इस वाहन में जब किसी तरह की कोई हानि पहुंचेगी तो यह खुद को सील कर लेगा ताकि किसी भी तरह के हादसे में इस गाड़ी में आग ना लग सके इस गाड़ी में नई टेक्नोलॉजी के V8 इंजन को फिट किया गया है यही नहीं यह कर 4.4 लीटर 8 सिलेंडर इंजन के साथ 48V माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से तैयार की गई है इस गाड़ी में लगा इंजन 530 एचपी का है जो 750 एनएम का टार्क देने में सक्षम है देता है.
स्पीड शानदार बेहतरीन फीचर्स से लैस
गाड़ी है खास तो कीमत भी है खास
बात की जाए यदि इस गाड़ी के प्रोटेक्शन की तो इसमें ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम को ऐड किया गया है जिसकी सहायता से ऑपरेट करने में काफी सुविधा होगी. बीएमडब्ल्यू 7 प्रोटेक्शन सीरीज में कई तरह के सेंसर और कैमरे भी लगाए गए हैं जो आपको पार्किंग के दौरान गाइड करेंगे जिसमें मुख्य रूप से पार्किंग व्यू पैनारोमा, व्यू रिमोट 3D, व्यू और बीएमडब्ल्यू ड्राइव रिकॉर्डर जैसे तमाम फीचर्स दिए गए हैं. यही नहीं इस कार की रियर सीट के बीचो-बीच एक छोटा फ्रिज भी दिया गया है. हालांकि यह गाड़ी महंगी है सूत्रों की माने तो इस बीएमडब्ल्यू 7 प्रोटेक्शन की कीमत 14 से 15 करोड़ रुपये आंकी जा रही है.