Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

BMW 7 Series Protection Car Launch: अब भारत में भी मिलेगी बुलेट प्रूफ कार ! आख़िर कितनी है कीमत?

BMW 7 Series Protection Car Launch: अब भारत में भी मिलेगी बुलेट प्रूफ कार ! आख़िर कितनी है कीमत?
बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज प्रोटेक्शन, image credit original source

बीएमडब्ल्यू बुलेट प्रूफ कार

लग्जरियस कार बनाने वाली कंपनी BMW ने अपने सेडान सेगमेंट में नई जनरेशन अनवील (Unveal) कर दिया है. बीएमडब्ल्यू ने बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स (Safety Features) और नई तकनीक से लैस बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज प्रोटेक्शन (Bmw 7 Series Protection) को भारतीय बाजार में लांच किया है. ये बुलेट प्रूफ कार वैसे तो काफी महंगी है. इस गाड़ी को वर्तमान जनरेशन और इसपर गोली-बारूद का असर न हो इसको ध्यान में रखते हुए बनाया गया है.

बीएमडब्ल्यू की यह सीरीज बेहद खास

बीएमडब्ल्यू (Bmw) की यह कार दुनिया भर की दूसरी कारों से कुछ अलग है बात की जाए इसकी डिजाइन की तो इसे बेहतरीन सेफ्टी वाले आर्म्ड स्टील से इसे तैयार किया गया है. कार के अंदर के रूप के लिए ज्यादा से ज्यादा ग्लास और सुख सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बहुत से सेफ्टी फीचर्स (Safety Features) दिए गए हैं. कंपनी का ऐसा दावा है कि इस मॉडल को इस तरह से तैयार किया गया है कि इस गाड़ी में कोई भी विस्फोटक चीज़ नुकसान नहीं पहुंचा सकती है. जिससे हम सुरक्षित रह सकते हैं इसके साथ ही उम्दा सुरक्षा देने वाले फीचर्स दिए गए हैं.

बुलेटप्रूफ बीएमडब्ल्यू ऐसे करेगी सुरक्षा

यही कारण है कि इस जर्मनी के Vereinigung der Prufstellen fur Angrigffshemmende Materialien und Konstrucktionen (VPAM) के द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस गाड़ी को मान्यता दी गई है. यह गाड़ी आधिकारिक परीक्षण मानदंडों के आधार पर VR9 श्रेणी की सेफ्टी रेटिंग दी गई है. इस गाड़ी में कैलिबर ग्लास का इस्तेमाल किया गया है जो इसे किसी भी तरह के हमले से बचाएगा कुल मिलाकर किसी भी तरह के हमले के दौरान इस गाड़ी में नुकसान नहीं पहुंचेगा. साथ ही गाड़ी के अंदर बैठे हुए लोगों को सुरक्षा भी मिलेगी जिससे उन्हें जान माल का खतरा न हो.

bmw_7_series_protection_launch_india
बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज प्रोटेक्शन, image credit original source
यह है इस कार की खासियत

अमूमन जब किसी गाड़ी पर हमला होता है तो उसमें सबसे पहले टैंक के फटने के कारण आग लग जाती है ऐसे में इस गाड़ी के निर्माता ने इस पर भी विशेष तौर पर ध्यान दिया है इसलिए इस वाहन में जब किसी तरह की कोई हानि पहुंचेगी तो यह खुद को सील कर लेगा ताकि किसी भी तरह के हादसे में इस गाड़ी में आग ना लग सके इस गाड़ी में नई टेक्नोलॉजी के V8 इंजन को फिट किया गया है यही नहीं यह कर 4.4 लीटर 8 सिलेंडर इंजन के साथ 48V माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से तैयार की गई है इस गाड़ी में लगा इंजन 530 एचपी का है जो 750 एनएम का टार्क देने में सक्षम है देता है.

स्पीड शानदार बेहतरीन फीचर्स से लैस

बात की जाए इस गाड़ी की रफ्तार की तो 6.6 सेकंड में यह जीरो से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकती है. इस गाड़ी की टॉप स्पीड की तो यह गाड़ी सेकंडों में हवा में बात करती है. बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज प्रोडक्शन में दिए गए पहिए भी विशेष हैं क्योंकि इस गाड़ी में लगे पहिए 20 इंच के एलॉय व्हील है इन टायरों की विशेषता यह है कि यदि गाड़ी पंचर हो गई तो उस स्थिति में भी यह आपको निराश नहीं करेगी बल्कि 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी.

Read More: क्या सच में आ रही है Patanjali Electric Cycle और Patanjali Electric Scooter? वायरल खबर ने मचा दी हलचल

गाड़ी है खास तो कीमत भी है खास

बात की जाए यदि इस गाड़ी के प्रोटेक्शन की तो इसमें ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम को ऐड किया गया है जिसकी सहायता से  ऑपरेट करने में काफी सुविधा होगी. बीएमडब्ल्यू 7 प्रोटेक्शन सीरीज में कई तरह के सेंसर और कैमरे भी लगाए गए हैं जो आपको पार्किंग के दौरान गाइड करेंगे जिसमें मुख्य रूप से पार्किंग व्यू पैनारोमा, व्यू रिमोट 3D, व्यू और बीएमडब्ल्यू ड्राइव रिकॉर्डर जैसे तमाम फीचर्स दिए गए हैं. यही नहीं इस कार की रियर सीट के बीचो-बीच एक छोटा फ्रिज भी दिया गया है. हालांकि यह गाड़ी महंगी है सूत्रों की माने तो इस बीएमडब्ल्यू 7 प्रोटेक्शन की कीमत 14 से 15 करोड़ रुपये आंकी जा रही है.

Read More: Vodafone Idea का धमाका ऑफर: 1 रुपये में मिलेगा 4,999 रुपये का वार्षिक रिचार्ज प्लान, जानें कैसे

Related Posts

Latest News

UP News: फतेहपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में सुस्त है अभ्युदय विद्यालयों की रफ्तार ! कुशीनगर पहले पायदान पर UP News: फतेहपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में सुस्त है अभ्युदय विद्यालयों की रफ्तार ! कुशीनगर पहले पायदान पर
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री मॉडल स्कूल और अभ्युदय कंपोजिट विद्यालय निर्माण कार्य की नवंबर समीक्षा रिपोर्ट में कई जिलों की...
आज का राशिफल 22 नवंबर 2025: शनि की क्रूर चाल, किस्मत किस पर बरसाएगी वरदान और कौन होगा मुश्किलों में
Uttar Pradesh: यूपी के फतेहपुर समेत कई जनपदों के मदरसों की जांच कर रही ATS ! दिल्ली धमाके के बाद एलर्ट
Fatehpur News: फतेहपुर के डिप्टी डायरेक्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ! परिजनों में मचा हड़कंप, पुलिस कर रही जांच
आज का राशिफल 20 नवंबर 2025: किस पर बरसेगी गुरु की कृपा, किसे रहना है सावधान ! जानिए सभी राशियों का हाल
Fatehpur News: फतेहपुर में छात्रा ने नहीं किया होमवर्क ! शिक्षक ने बेरहमी से पीटा, टूट गया हांथ, पुलिस से शिकायत
आज का राशिफल 18 नवंबर 2025: इस राशि के व्यक्ति का बनेगा बिगड़ा कोई काम ! जानिए सभी का दैनिक राशिफल

Follow Us