WC 2023 IND Vs AUS: वर्ल्ड कप के सुपर सन्डे में कल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महामुकाबला ! शुभमन के खेलने पर सस्पेंस बरकरार

WC 2023 IND Vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमें वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच चेन्नई में खेलने के लिए सुपर सन्डे यानी कल उतरेंगी. दोनों टीमें वर्ल्ड कप की मजबूत टीमें हैं, कल होने वाले मुकाबले पर पूरी दुनिया की नजर होगी. हाल ही में दोनों के बीच वनडे सीरीज खेली जा चुकी है, जिसमें भारत ने 2-1 से सीरीज जीती थी, अब इस क्रिकेट के सबसे बड़े मंच पर दोनों टीमें खेलने उतरेंगी, भारत की ओर से उनके ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल का खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है, ऐसे में किशन,कप्तान रोहित के साथ पारी का आगाज कर सकते

WC 2023 IND Vs AUS: वर्ल्ड कप के सुपर सन्डे में कल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महामुकाबला ! शुभमन के खेलने पर सस्पेंस बरकरार
वर्ल्ड कप में कल भारत-ऑस्ट्रेलिया का महामुकाबला, फोटो साभार सोशल मीडिया

हाईलाइट्स

  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल चेन्नई में महामुकाबला
  • शुभमन गिल के खेलने पर सस्पेंस बरकरार, किशन कर सकते हैं पारी की शुरूआत
  • ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों ही टीमें विश्व कप जीतने की प्रबल दावेदार

India's big match against Australia tomorrow : वनडे विश्व कप 2023 का आगाज़ हो चुका है, वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रही भारतीय टीम के मैच का सभी को बेसब्री से इंतजार है, जहां अब इंतजार की घड़ियां लगभग समाप्त होने वाली है, क्योंकि सुपर संडे यानी कल भारत अपना वर्ल्ड कप में पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से खेलने जब उतरेगा तो पूरे देश और दुनिया की निगाहें दोनों ही टीमों पर होंगी, दोनों ही टीमों के खिलाड़ी एक से बढ़कर एक हैं.

 

कल भारत और ऑस्ट्रेलिया विश्वकप में आमने-सामने

विश्व कप 2023 में भारत अपने पहले मैच की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के साथ करने जा रहा है, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जाएगा. भारत का मैच हो और खचाखच स्टेडियम न भरा हो यह तो हो ही नहीं सकता, ऊपर से सन्डे भी है, पूरे देश और दुनिया की निगाहें इस मैच पर जरूर टिकी हुई हैं, रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम इंडिया और पेट कमिन्स की आस्ट्रेलिया की टीम जब क्रिकेट के सबसे बड़े मंच पर आमने-सामने होगी तो अलग ही नजारा होगा. इन दोनों टीमों को विश्व कप का प्रबल जीत का दावेदार भी माना जा रहा है, इसलिए यह मैच दोनों ही टीमों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण भी है और एक बढ़िया मैच होने की उम्मीद दिखाई दे रही है.

Read More: Paris Olympics 2024 In Hindi: पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर ने रच दिया इतिहास ! दो मेडल जीतने वाली पहली इंडियन

शुभमन का खेलना मुश्किल मध्यक्रम की बागडोर राहुल और अय्यर के हाथ

हालांकि भारतीय टीम के लिए एक अच्छी खबर नहीं दिखाई दे रही है दरअसल इनफॉर्म बल्लेबाज शुभमन गिल बुखार से पीड़ित है, माना जा रहा है कल के मैच में उनका खेलना मुश्किल है, यदि गिल कल का मैच नहीं खेलते हैं, तो पारी की शुरुआत ईशान किशन और रोहित शर्मा करेंगे. इसके बाद जिम्मेदारी मध्य क्रम में विराट कोहली और केएल राहुल और अय्यर की होगी.

हालांकि सूर्यकुमार यादव को कल मौका मिलता है या नहीं यह तो कल मैच शुरू होने से पहले पता चल ही जाएगा. श्रेयस अय्यर और राहुल के आने से मध्य क्रम काफी मजबूत हुआ है, ऐसा माना जा रहा है कि अय्यर को मौका मिल सकता है. श्रेयस अय्यर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरते हैं. बीते मैचों में अय्यर की बल्लेबाजी ने सभी को प्रभावित किया था.

बुमराह,सिराज के साथ कुलदीप और अश्विन पर जिम्मेदारी

बात की जाए भारत की गेंदबाजी की तो सबकी नजर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज के साथ ही स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव और जडेजा पर होगी, चेन्नई की पिच स्पिनर्स के लिए अच्छी मानी गयी है, माना जा रहा है अनुभवी स्पिनर अश्विन को भी मौका दिया जा सकता है. उधर आस्ट्रेलिया के पास भी पेस अटैक शानदार है, कमिन्स, स्टार्क, हेजलवुड और ग्रीन,ज़ेम्पा और मैक्सवेल अपनी छाप छोड़ सकते हैं, 

चेन्नई में स्पिनरों को मिल सकता है फायदा

चेन्नई के चिदम्बरम स्टेडियम की पिच हमेशा बल्लेबाजी, गेंदबाजी दोनों के लिए अनुकूल मानी गई है. लेकिन ज्यादातर यहां पर स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला रहा है, ऐसे में कल के मैच में कुलदीप यादव, रविचंद्र अश्विन, जडेजा, एडम जंपा और ग्लेन मैक्सवेल बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. हालांकि चेन्नई में अब तक देखा गया है कि जो टीम टॉस जीती है वह पहले बल्लेबाजी करने का ही फैसला करती है,क्योंकि बाद में रन थोड़ा बनाना मुश्किल रहता है.

36 वर्ष बाद गजब संयोग

36 वर्ष बाद संयोग भी बन रहा है दरअसल 1987 वर्ल्ड कप के दौरान भी पहला मुकाबला चेन्नई के इसी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच हुआ था,वह मुकाबला भारत 1 रन से हार गया था, और एक बार फिर वर्ल्ड कप में दोनों टीमें अपना पहला मुकाबला इसी ग्राउंड पर खेलने उतरेंगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अबतक यहां 3 वनडे खेले गए हैं, जिसमें भारत 1 और ऑस्ट्रेलिया 2 मैच जीत चुका है.

सम्भावित प्लेइंग 11

भारत: ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), जोश हेजलवुड, एडम जम्पा

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Fatehpur Accident News: फतेहपुर में अनियंत्रित पिकअप पलटने से दो लोगों की मौत सात घायल ! ऐसे हुआ हादसा Fatehpur Accident News: फतेहपुर में अनियंत्रित पिकअप पलटने से दो लोगों की मौत सात घायल ! ऐसे हुआ हादसा
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) अनियंत्रित पिकअप पलटने से दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि सात लोग...
UP News In Hindi: अवैध धर्मांतरण मामले में उमर गौतम सहित 12 को आजीवन कारावास ! जानिए क्या कहा कोर्ट ने
Who Is Umar Gautam: फतेहपुर का मौलाना उमर गौतम कौन है? जिसने पिता धनराज सिंह के अंतिम संस्कार में नहीं दिया था कंधा
UP Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर के रहने वाले उमर गौतम और 15 को आज होगी सजा ! NIA एटीएस कोर्ट ने दोषी करार दिया
Fatehpur News: फतेहपुर में शिक्षिका पर लगा गबन का आरोप ! बिना हस्ताक्षर निकाल लिए गए पैसे
UP Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में 14 साल बाद दर्ज हुई गुमशुदगी ! धन्य है पुलिस की लीला
Fatehpur News: फतेहपुर के इस गैंगस्टर की करोड़ों की संपत्ति हुई सीज ! जानिए IPS Dhawal Jaiswal ने क्या कहा

Follow Us