
Virat Kohli Hair Style: विराट कोहली के इस नए लुक के दीवाने हुए फैंस ! गजब की हेयरस्टाइल आइब्रो पर कट देख फैंस बोले वाओ
Virat Kohli News
हाल ही में विराट (Virat) पिता बने (Become Father) हैं. निजी कारणों से कोहली (Kohli) ने इंग्लैंड सीरीज से नाम वापस ले लिया था. अब आईपीएल (Ipl) के लिए विराट (Virat) का बल्ला चलने के लिये तैयार है. आईपीएल से पहले विराट का यह लुक फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है. विराट ने अपने हेयर स्टाइल (Hair Style) को बदला है इसके साथ ही आइब्रो पर कट (Cut on eyebro) लगवाया है. मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हाकिम ने अपने इंस्टाग्राम पर विराट के इस नए लुक के साथ तस्वीर शेयर की है.

विराट कोहली का नया लुक
दुनिया के नम्बर 1 बल्लेबाज विराटकोहली (Virat kohli) किसी नाम के मोहताज नहीं है. बेशुमार रिकार्ड्स (Many Records) उनके नाम पर हैं. अंतरराष्ट्रीय करियर (International Career) में जो उनके अकेले के नाम पर रिकॉर्ड्स है फिलहाल एक टीम के नहीं होंगे. विराट कोहली इंग्लैंड सीरीज (England Series) से निजी कारणों से बाहर थे, अब आईपीएल (Ipl) में वापसी करेंगे. आईपीएल से पहले फैंस विराट कोहली के इस लुक (Looks) को देखकर उनके कायल हो चुके हैं. शानदार और गजब की हेयर स्टाइल (Hairstyle) उसपर शानदार बियर्ड की सेटिंग व आइब्रो पर कट उनका अलग ही लुक दे रही है.

दूसरी दफा पिता बने हैं विराट
विराट कोहली हाल ही में दूसरी दफा पिता बने हैं. पत्नी अनुष्का शर्मा ने बेटे को जन्म दिया है जिसकी वजह से वह बीते दिनों भारत में हुई इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट सीरीज से बाहर थे. हालांकि जब भी कोई टूर्नामेंट आते हैं तो कोहली का मेकओवर अलग ही दिखाई देता आईपीएल 2024 से पहले भी उनका यह रूप बेहद आकर्षक दिखाई दे रहा है. मशहूर स्टाइलिस्ट आलीम हकीम में विराट कोहली की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
आरसीबी से जुड़े विराट
आईपीएल का पहला मुकाबला आरसीबी और सीएसके के बीच होगा विराट कोहली आरसीबी कैंप से जुड़ चुके हैं और उनका यह शानदार लुक फैंस को काफी भा रहा है. विराट अपनी फिटनेस और लुक्स को लेकर हमेशा ही लोगों में खास पसंद किए जाते हैं. अंतरराष्ट्रीय करियर में उनके नाम कई बड़े रिकॉर्ड हैं. विराट किसी भी मैच को कभी भी कहीं भी मोड़ सकते हैं.
यह उनकी क्षमता बल्लेबाजी में दिखाई भी देती है और उन्होंने ऐसा कई बार करके दिखाया भी है. आईपीएल में फिर से उनका बल्ला गरजने को तैयार है क्योंकि इसके बाद T20 वर्ल्ड कप अमेरिका और वेस्टइंडीज में होना है जिसको लेकर सब की नजर भारत के इस सीनियर और अनुभवी बल्लेबाज पर टिकी हुई है.
