धोनी और रैना ने क्रिकेट को कहा बाय बाय..!
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
डेस्क:शनिवार शाम पहले महेंद्र सिंह धोनी और उसके कुछ ही देर बाद सुरेश रैना ने क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर दी।हालांकि धोनी और रैना इस साल आईपीएल में चेन्नई की तरफ़ से खेलते नज़र आएंगे।धोनी ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा एक इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए की।उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि 'आप लोगों के प्यार और सहयोग के लिए धन्यावाद। शाम 7.29 बजे से मुझे रिटायर समझा जाए।'
ये भी पढ़ें-कोरोना:फतेहपुर में नौ नए पाज़िटिव..ज़िले का एक निजी नर्सिंग होम कंटेनमेंट घोषित..!
इस पोस्ट में उन्होंने एक क़रीब 5 मिनट का वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें उनके क्रिकेट करियर के तमाम मौकों की फ़ोटो हैं और वीडियो के बैकग्राउंड में 'मैं पल दो पल का शायर हूँ..' गीत बज रहा है।
महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान साबित हुए हैं।धोनी की कप्तानी में भारत आईसीसी की वर्ल्ड-टी20 (2007 में), क्रिकेट वर्ल्ड कप (2011 में) और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी (2013 में) का खिताब जीत चुका है।वर्ल्ड क्रिकेट में भी महेंद्र सिंह धोनी इकलौते ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने आईसीसी की तीनों बड़ी ट्रॉफ़ी पर कब्ज़ा जमाया है।
ये भी पढ़ें-15 अगस्त 2020:पीएम मोदी के सम्बोधन की कुछ ख़ास बातें जो आपको जाननी चाहिए..!
धोनी ने भारत की ओर से 350 वनडे मैच खेले जिनमें उन्होंने 50 से ज़्यादा की औसत से 10,773 रन बनाए।वनडे क्रिकेट में धोनी 10 शतक और 73 अर्धशतक बनाए। इसके साथ ही उन्होंने विकेटकीपर के तौर पर 321 कैच लपके और 123 खिलाड़ियों को स्टंप आउट किया।
वहीं टी-20 क्रिकेट में धोनी ने भारत की ओर से 98 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 37 से ज़्यादा की औसत से 1617 रन बनाए। mahendra singh dhoni
टेस्ट मैचों से वह 2014 में ही सन्यास ले चुकें हैं।सन्यास से पहले उन्होंने 90 टेस्ट मैचों में धोनी ने 38 से ज़्यादा की औसत से 4876 रन बनाए।टेस्ट मैचों में धोनी ने विकेट के पीछे 256 कैच लपके और 38 स्टंप किए।बल्लेबाज़ के तौर पर उन्होंने छह शतक और 33 अर्धशतक जमाए। mahendra singh dhoni retirement
सुरेश रैना की बात करें तो भारत के लिए सुरेश रैना ने 18 टेस्ट मैचों में 768 रन बनाए। इसके अलावा वनडे क्रिकेट में उन्होंने 226 मैचों में 5615 रन बनाए। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सुरेश रैना ने 78 मैच खेले और 1615 रन बनाए। तीनों प्रारूप को मिलाकर सुरेश रैना ने 62 विकेट भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने नाम किये। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ज्यादातर समय तक भारतीय टीम में खेलने वाले सुरेश रैना ने उनके साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बनाया और इसकी घोषणा भी कर दी। चेन्नई सुपरकिंग्स में महेंद्र सिंह धोनी के साथ ही सुरेश रैना खेलते हैं। suresh raina retirement