
Indian Cricket Team का ऐलान शिखर धवन बनाए गए कप्तान
श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान बीसीसीआई ने कर दिया है।शिखर धवन को कप्तान औऱ भुनेश्वर कुमार उपकप्तान बनाया गया है. Indian cricket team sri lanka india series

Indian cricket team: श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा हुई।शिखर धवन को टीम का कप्तान और भुनेश्वर कुमार को उपकप्तान बनाया गया है।इस दौरे में ज्यादातर नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।
भारतीय क्रिकेट टीम 13 से 25 जुलाई के बीच श्रीलंका में तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी।indian cricket team for sri lanka announced shikhar dhawan to captain
20 सदस्यीय भारतीय टीम में नीतीश राणा को पहली बार टीम में जगह मिली है। इनके अलावा देवदत्त पडिक्कल और ऋतुराज गायकवाड को भी टीम में जगह मिली है। श्रीलंका दौरे के लिए चुनी गई टीम में सबसे चौंकाने वाला तेज गेंदबाज चेतन सकारिया का है। टीम में ऑलराउंडर कृष्णा गौतम को भी शामिल किया गया है। टीम इंडिया ने 4 नेट बॉलरों को भी श्रीलंका दौरे के लिए चुना है। इशान पोरेल, संदीप वारियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर और सिमरनजीत सिंह को नेट बॉलर के तौर पर टीम में चुना गया है।
उल्लेखनीय है कि विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर है। उसे वहां 18 जून से 22 जून तक न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है। इसके बाद टीम अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सिरीज खेलेगी। इसी वजह से भारत ने श्रीलंका दौरे के लिए दूसरी टीम भेजी है।
भारतीय टीम..
शिखर धवन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडीक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नीतीश राणा, ईशान किशन, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, कृष्णा गौतम, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया