
India Vs South Africa Odi series : भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा और अंतिम मुकाबला कल!जो जीता सीरीज उसकी
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 एकदिवसीय मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला 21 दिसम्बर को पार्ल में खेला जाएगा. जो टीम जीतेगी वह सीरीज पर कब्जा करेगी. पार्ल की पिच बल्लेबाजों की मददगार रही है. ऐसे में कल का मुकाबला दिलचस्प होने वाला है.

भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला कल
दक्षिण अफ्रीका के साथ भारत 3 एकदिवसीय मेचों की सीरीज खेल रहा है. दोनों टीमें 1-1 मैच जीतकर बराबरी पर है. 21 दिसंबर को तीसरे और अंतिम मुकाबले में जो जीतेगा वह वनडे सीरीज जीतेगा. भारत ने जहां पहला मुकाबला 8 विकेट से जीता वहीं दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे मुकाबले में भारत को 8 विकेट से हराया. अफ्रीका की ओर से टोनी डी जोरजी ने पिछले मैच में शानदार शतकीय पारी खेलकर मैच को आसान कर दिया और अपनी टीम को सीरीज में बराबरी का मौका दिया.
गलतियां नहीं दोहराना चाहेगा भारत
भारतीय टीम की ओर से ओपनर बल्लेबाज सांई सुदर्शन ने दोनों मुकाबलों में अर्धशतकीय पारी खेलकर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा. जबकि ऋतुराज दोनों मेचों में ज्यादा कुछ न कर सके. कल उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी. कप्तान राहुल ने भी अच्छी पारी खेली. वह भी इस पारी को बड़ी पारी में तब्दील करने का प्रयास करेंगे. भारत पिछले मैच में हुई गलतियों को नहीं दोहराना चाहेगा.
गेंदबाजो पर रहेगी खास नजर बल्लेबाजी के लिए बढ़िया पिच
टीम इंडिया के गेंदबाजों ने जहाँ पहले एकदिवसीय में शानदार गेंदबाजी की थी. अर्शदीप सिंह और आवेश की सटीक गेंदबाजी के आगे अफ्रीकी बल्लेबाज ढेर हो गये थे. दूसरे मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. कल फिर से अर्शदीप और कुलदीप पर सबसे ज्यादा भारत को उम्मीद होगी. रिंकू सिंह को भी बड़ी पारी खेलनी होगी. पार्ल की बोलेंड पार्क की पिच हमेशा बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है. यहाँ ज्यादा कुछ गेंदबाजो के लिए नहीं रहता है.लेकिन शुरुआत में तेज गेंदबाजों को कुछ हद तक लाभ मिल सकता है.
ऐसी रहेंगी दोनों टीमें
भारत : केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार
दक्षिण अफ्रीका: टोनी डी ज़ोरज़ी, रीज़ा हेंड्रिक्स, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम (सी), हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, लिजाड विलियम्स, ब्यूरन हेंड्रिक्स