ADVERTISEMENT
World cup 2019:श्रीलंका के खिलाफ शतक बना रोहित शर्मा ने रच डाले कई कीर्तिमान..सबको पीछे छोड़ा!
On
मौजूदा विश्वकप में लगातार तीसरा शतक और कुल इस विश्वकप का पांचवा शतक लगाकर रोहित शर्मा ने कई इतिहास रच डाले...पढ़े पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर।

ADVERTISEMENT
युगान्तर प्रवाह डेस्क:रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप 2019 की अपनी 8वीं पारी में 63वां रन लेते ही बांग्लादेशी बल्लेबाज शकिब को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने इस वर्ल्ड कप में 606 रन बनाए है। अपनी 103 रन की पारी के बूते रोहित इस वर्ल्ड कप में 647 रन के साथ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में टॉप पर पहुंच गए।
रोहित शर्मा ने इस मैच में अपनी शतकीय पारी के साथ कई रिकॉर्डस भी तोड़े। यह रोहित का एक विश्व कप में पांचवां शतक है, जो विश्व कप के किसी एक संस्करण में किसी बल्लेबाज द्वारा लगाए सर्वाधिक शतक है। रोहित ने कुमार संगाकारा के चार शतक (श्रीलंका) को पीछे छोड़ा।
ये भी पढ़े-World cup 2019:भारत की शानदार शुरुआत रोहित शर्मा के बल्ले से फिर निकला शतक।
ADVERTISEMENT
Tags:
Latest News
06 Jul 2025 00:48:15
रविवार, 6 जुलाई 2025 को ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति कई राशियों के लिए शुभ संकेत दे रही है. खासतौर पर सिंह,...