Karva Chauth 2021:करवा चौथ पर किस कलर के कपड़े पहने राशि के अनुसार चुनें साड़ी या सूट का रंग
पति पत्नी के प्रेम का प्रतीक करवा चौथ का व्रत नजदीक है.ऐसे में आज हम जानते हैं व्रत रखने वाली स्त्रियों को करवा चौथ पर किस रंग की साड़ी पहनना ज़्यादा शुभ होगा. Karva chauth 2021 par kis colour ke kapde pahne
Karva Chauth 2021:करवा चौथ का पवित्र पर्व नज़दीक है इस साल 24 अक्टूबर को करवा चौथ मनाया जाएगा.सुहागिन स्त्रियों ने अभी से करवा चौथ की तैयारियां शुरू कर दीं हैं.महिलाओं को सबसे ज़्यादा कन्फ़्यूज़ साड़ियों के रंग को लेकर होती है कि करवा चौथ के दिन किस रंग के कपड़े पहने जाए.तो आइए आज आपको बताते हैं कि इस साल अपनी राशि के अनुसार साड़ी के रंग का चयन करें. Karva chauth par kis rang ki sari pahne
मेष राशि की महिलाएं करवा चौथ के दिन लाल और गोल्डन रंग की साड़ी या सूट पहन सकती हैं.
वृष या वृषभ राशि की महिलाएं करवा चौथ के दिन सिल्वर रंग की ड्रेस पहन कर सकती है.Karva chauth par kis rang ki sari pahne
मिथुन राशि की महिलाएं करवा चौथ के दिन हरे रंग की साड़ी पहन सकती हैं. यह रंग आपके लिए काफी शुभ रहेगा.
कर्क राशि की महिलाएं करवा चौथ के दिन लाल रंग की साड़ी पहनें. यह रंग आपके लिए शुभ रहेगा. Karva chauth par kis colour ki sari pahne
सिंह राशि की महिलाएं लाल, संतरी, गुलाबी या गोल्डन रंग की साड़ी पहन सकती है.
कन्या राशि की महिलाएं लाल, हरे या गोल्डन कलर की साड़ी या सूट पहनें.Karva chauth 2021 sari colour
तुला राशि की महिलाओं को इस करवा चौथ पर अपने लिए लाल, गोल्डन या सिल्वर रंग के कपड़े चुनने चाहिए.
वृश्चिक राशि की महिलाओं के लिए लाल रंग शुभ रहेगा. इसके अलावा आप मरून या गोल्डन रंग की ड्रेस भी पहन सकती हैं.Karva chauth 2021
धनु राशि की महिलाएं इस करवा चौथ की पूजा में आसमानी या पीले रंग के कपड़े पहनें.
मकर राशि की महिलाएं इस साल करवा चौथ पर नीले रंग की साड़ी पहनें.Karva chauth ki news
कुंभ राशि की महिलाएं नीली या सिल्वर रंग की साड़ी पहनें.
मीन राशि की महिलाएं पीली या गोल्डन रंग की साड़ी पहनें. यह रंग आपके लिए काफी शुभ होगा.Karva chauth sari colour according to zodiac sign