Dusshera 2021 Vishesh Puja Vidhi:इस साल दशहरे की शाम घर पर करें ये विशेष पूजा होगा फ़ायदा ही फ़ायदा
दशहरे का पर्व जिसे विजयादशमी के नाम से भी जाना जाता है.इस साल 15 अक्टूबर को मनाया जाएगा.अश्वनि मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को हर साल यह मनाया जाता है.वैसे तो दशहरे पर लोकरीति के अनुसार पूजा होती है.साथ ही भगवान राम का पूजा अर्चन किया जाता है.लेकिन आज हम आपको बताने जा रहें हैं.दशहरे की विशेष पूजा. Dusshera Date 2021 puja vidhi dussehra k totake
Dusshera 2021 Vishesh Puja Vidhi:विजयादशमी का पर्व इस साल 15 अक्टूबर को मनाया जाएगा.हिन्दू धर्म शास्त्रों के अनुसार अश्वनि मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को ही श्री राम भगवान ने लंकापति रावण का वध किया था.तभी से इस दशमी को विजयादशमी के नाम से जाना जानें लगा है.साथ ही विजयादशमी का पर्व दशहरे के नाम से भी प्रसिद्ध है.हिन्दू धर्म के सबसे प्रमुख पर्वों में से एक है. Dusshera ki puja
दशहरे के दिन जगह जगह रावण वध होता है.रावण वध होने के बाद लोग एक दूसरे से गले लग सबको बधाई देते हैं.इस दिन अपने से बड़ो का, श्रेष्ठजनों, गुरुजनों का पैर छूकर आशीर्वाद लेना बहुत शुभदायक होता है.दशहरे के दिन वैसे तो अलग अलग स्थानों पर वहां के स्थानीय रीति रिवाज के अनुसार पूजा होती है.साथ ही भगवान राम, हनुमानजी, सीता जी औऱ लक्ष्मण जी की भी पूजा की जाती है.मतलब राम दरबार का पूजा अर्चन किया जाना चाहिए.साथ ही इस दिन अस्त्र शस्त्र की पूजा करने का भी विशेष महत्व होता है. Dusshera 2021 date time and puja vidhi
दशहरे की विशेष पूजा.. dusshera ki vishesh puja totaka
इस साल दशहरे के दिन रात में एक उपाय करें.जब आपके क्षेत्र क़स्बे गाँव आदि में रावण दहन का कार्यक्रम हो जाए तो उसके बाद अपने घर में एक छोटा सा उपाय करें.लभगभ रात्रि में नौ बजे के बाद एक मिट्टी के दिए में पाँच लौंग रखें उसके ऊपर कपूर का एक टुकड़ा रखें भगवान राम का स्मरण करते हुए उस कपूर को जला दें.जब कपूर के सहारे लौंग पूरी जल जाएं तो उस मिट्टी के दिये को घर के बाहर किसी सुनसान स्थान पर रख आएं.यह उपाय आप अपने घर के अलावा आफ़िस औऱ फ़ैक्ट्री में कर सकते हैं.ऐसा करने से आपको घर में यदि किसी प्रकार की नकारात्मक शक्तियों का वास होगा तो वह ख़त्म हो जाएंगीं.शारिरिक कष्ट यदि बना रहता होगा तो उससे भी राहत मिलेगी साथ ही यदि किसी प्रकार के बुरी आत्माओं का साया आप या आपके घर पर होगा तो उससे भी राहत मिलेगी. Dusshera k totke dussehra 2021 date
स्पष्टीकरण:उपरोक्त लेख धार्मिक मान्यताओं, ज्योतिषाचार्यों के कथन आदि पर आधारित है.ऐसे मामलों में आप स्वविवेक से काम लें.