वीजा के लिए दूतावास में लोग वैसे तो अप्लाई करते हैं, लेकिन यदि आपको वीजा मिलने में देरी हो रही है या किन्ही कारणों से नहीं बन पा रहा है, तो घबराने की जरूरत नहीं है कहते हैं आस्था में ही शक्ति होती है, इसका जीता जागता उदाहरण हैदराबाद का ये चिलकुर बाला जी मन्दिर है, ऐसी मान्यता है कि यहां भक्त दर्शन के साथ ही वीजा पाने की अर्जी लगाने के लिए आते हैं. और उनकी मनोकामना वीजा की पूरी होती है. तबसे इस मंदिर का उपनाम वीज़ा मन्दिर भी पड़ गया.
Read
More