राजनीति:सपा ने इस सीट पर बदला प्रत्याशी..रद्द हो सकता था नामांकन!
सपा ने यूपी की एक लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी बदल दिया..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
उन्नाव: सपा ने उन्नाव लोकसभा सीट से घोषित प्रत्याशी पूजा पाल का टिकट काट दिया है।अब उनकी जगह पर अरुण शंकर शुक्ला उर्फ अन्ना महाराज को लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया है।
गौरतलब है कि सपा बसपा गठबंधन के बाद सपा के खाते में आई उन्नाव की लोकसभा सीट से सपा ने पूजा पाल को बतौर लोकसभा उम्मीदवार टिकट दिया था।लेक़िन पूजा पाल के उम्मीदवार घोषित होने के बाद स्थानीय सपा कार्यकर्ताओं ने पूजा पाल के टिकट को लेकर विरोध दर्ज कराया था।
कुछ स्थानीय सपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि सपा उम्मीदवार पूजा पाल की वैवाहिक स्थिति को लेकर असमंजस की स्थिति थी जिसके चलते उनका नामांकन रद्द न हो जाए इस लिए सपा शीर्ष नेतृत्व ने ऐन वक्त पर पूजा पाल का टिकट काट अन्ना महाराज को टिकट दिया है।
मुकाबला दिलचस्प 'महाराज VS महाराज'...
गठबंधन से अन्ना महाराज को टिकट मिलने के बाद मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है।भाजपा ने पहले ही उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज को दोबारा अपना उम्मीदवार बनाया है और अब गठबंधन से अन्ना महाराज चुनावी मैदान में हैं।गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनाव में साक्षी महाराज ने अन्ना महाराज को पटकनी देकर लोकसभा की सीट भाजपा की झोली में डाली थी।