यूपी उपचुनाव:नामांकन के दौरान ही गुल हो गई योगी सरकार की 'बत्ती'..सपाइयों ने किया हंगामा.!
On
कानपुर की गोविंदनगर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में आज नामांकन का अंतिम दिन था..इस बीच आज जब पर्चा भरने के लिए सपा उम्मीदवार पहुंचे तो कलक्ट्रेट में बिजली ही नहीं थी..फ़िर क्या कुछ हुआ पढ़े युगान्तर प्रवाह की इस रिपोर्ट में।
कानपुर:योगी सरकार के 24 घण्टे बिजली देने के दावे की पोल आज कानपुर के प्रशासन ख़ुद ही खोल दी।उपचुनाव के लिए गोविंदनगर विधानसभा सीट से जब नामांकन दाख़िल करने कलक्ट्रेट सपा प्रत्यासी सम्राट यादव पहुंचे तो कलक्ट्रेट में अंधेरा ही अंधेरा था।मजबूरन सपा उम्मीदवार ने टार्च की रोशनी में नामांकन पत्र दाखिल किया।

रिपोर्ट्स के अनुसार प्रत्याशी जैसे ही कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिल कराने पहुंचे वहां बिजली चली गई।जानकारी के अनुसार डीएम कार्यालय में आज सुबह से बिजली ही नहीं आई। ऐसे में प्रत्याशी सम्राट यादव ने मोबाइल टॉर्च की रोशनी में नामांकन किया।जिला प्रशासन की ओर से इस तरह की कलेक्ट्रेट में अव्यवस्थाएं देख सपाई भड़क गए।
किसी तरह अधिकारियों ने समझा बुझाकर कर सबको शांत कराया।
Tags:
Latest News
17 Jan 2026 21:56:11
फतेहपुर के थरियांव थाना क्षेत्र में हुए डबल मर्डर ने जिले को दहला दिया. आरोपी दिलदार कुरैशी ने पहले दोस्त...
