UP News: CM योगी का अचानक दिल्ली दौरा बदलाव की अटकलें तेज़ पीएम मोदी और शाह से मुलाक़ात

शुक्रवार को दोपहर एक बजे सीएम योगी अचानक दिल्ली के लिए निकल गए हैं।योगी के दिल्ली दौरे को लेकर एक बार फ़िर बदलाव की अटकलें तेज़ हो गईं हैं. Up cm yogi adityanath in delhi
UP News: यूपी में एक बार फ़िर से सियासी अटकलों का बाज़ार गर्म हो गया है।पिछले कुछ दिनों से जिस तरह से यूपी में दिल्ली बीजेपी के नेताओं का आना जाना हुआ औऱ यूपी बीजेपी के प्रभारी राधा मोहन सिंह ने राज्यपाल औऱ विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नरायण दीक्षित से लखनऊ आकर मुलाकात की थी उसको लेकर कई तरह की चर्चाएं तेज़ी से हो रही थी।यह चर्चा भी खूब हुई कि मुख्यमंत्री योगी को बदला जा सकता है।लेकिन यूपी प्रभारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए इन मुलाकातों को औपचारिक बताया था।औऱ किसी भी तरह के बड़े बदलाव को लेकर हो रही चर्चा हो अफवाह बताया था।up news cm yogi sudden visit to delhi meeting with pm modi and amit shah

ऐसे में कई तरह की चर्चाएं होनी फ़िर शुरू हो गईं हैं।कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि योगी को दिल्ली तलब किया गया है।हो सकता पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कोई बड़ा निर्णय ले।
उल्लेखनीय है बीते दिनों बीजेपी के संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने भी यूपी आकर प्रदेश संगठन की नब्ज टटोली थी। इसके अलावा उन्होंने तमाम मंत्रियों और विधायकों से भी मुलाकात की थी। बीएल संतोष ने अपनी इन मीटिंग्स की रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को भी सौंपी थी।