राजनीति:आतंकी मसूद अज़हर को 'जी' कहकर बुरा फ़ंसे राहुल!बीजेपी ने कसा तंज।
नई दिल्ली में कांग्रेस के बूथ अध्यक्षों की मीटिंग के दौरान जैश ए मोहम्मद के सरगना आतंकवादी मसूद अजहर को राहुल गांधी ने एक बार 'जी' कहकर संबोधित कर दिया जिसके बाद से भाजपा को उन पर अटैक करने का मौका मिल गया..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।

नई दिल्ली: विश्व के सबसे बड़े सियासी दंगल का मैदान सज चुका है,चुनाव आयोग ने रविवार को चुनावी कार्यक्रम की भी घोषणा कर दी है।जिसके बाद से इस घमासान में जंग और तेज़ हो गई है।सारी राजनीतिक पार्टियां अपने विपक्षी दलों पर हमलावर हैं।लेक़िन भाजपा पर हमला करते करते कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी कुछ ऐसा बोल गए कि उल्टा बीजेपी को उन पर हमला बोलने का मौका मिल गया।
आपको बता दे कि दिल्ली में पार्टी के बूथ कार्यकर्ताओ की मीटिंग के दौरान राहुल गांधी भाजपा पर हमलावर थे इसी बीच उन्होंने नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल पर तंज कसते हुए कहा कि इसके पहले जब भाजपा की सरकार केंद्र में थी तो यही अजीत डोभाल उस वक़्त पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड जैश ए मोहम्मद के सरगना आतंकी मसूद अजहर जी को कंधार छोड़ कर आए थे।
राहुल गांधी ने ग़लती से ही सही पर ऐसा बोलकर बैठे बैठाए भाजपा को उन पर हमला बोलने के लिए एक मौका तो दे ही दिया है।