
राजनीति:बीजेपी के यह सांसद होंगे लोकसभा के नए स्पीकर..मोदी ने एक बार फ़िर सबको चौंकाया!
लोकसभा के नए स्पीकर के लिए 19 जून को चुनाव होगा..एनडीए की तरफ़ से एक ऐसा नाम आया है जो चौंकाने वाला है..पढ़े पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर।

नई दिल्ली: सत्रहवीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत सोमवार को हो गई।संसद सत्र के पहले दिन कार्यकारी लोकसभा स्पीकर ने 343 सांसदों को सदन के अंदर शपथ दिलाई शेष बचे सांसद मंगलवार को शपथ ले सकते हैं।
पीएम मोदी ने एक बार फिर चौंकाते हुए ओम बिड़ला को लोकसभा स्पीकर बनाने का फैसला किया है।वह मंगलवार को अपना नामांकन करेंगे और 19 जून को सदन में मतदान होगा।
कौन है ओम बिड़ला.?
राजस्थान के कोटा से बीजेपी सांसद ओम बिड़ला लोकसभा के नए स्पीकर होंगे।ओम बिड़ला मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे, जिसके बाद बुधवार को सदन में इसपर मतदान होगा।क्योंकि NDA के पास लोकसभा में बहुमत है, ऐसे में उनका ही लोकसभा स्पीकर बनना तय माना जा रहा है।
मोदी ने सबको चौंकाया.?
लोकसभा का स्पीकर कौन होगा, इसको लेकर संस्पेंस अब समाप्त हो गया है। पहले अटकलें लगाई जा रही थीं कि शायद मेनका गांधी, राधामोहन सिंह, एस.एस. आहलूवालिया, वीरेंद्र कुमार और रमापति त्रिपाठी में से किसी एक को लोकसभा के नए स्पीकर के लिए एनडीए की तरफ़ से नामांकन कराया जा सकता है लेक़िन एनडीए की तरफ़ से ओम बिड़ला का नाम लाकर एल बार फिर मोदी ने सबको चौका दिया है।