राजनीति:जब आमने सामने आए अजित पवार और सुप्रिया सुले..भाई ने बहन को गले लगा दूर किए गिले-शिकवे..!
महाराष्ट्र में महीनों चला सियासी तूफ़ान अब थमने की ओर है।सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आज सभी विधायक पद और गोपनीयता की शपथ ले रहे हैं...पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
महाराष्ट्र:महीनों चला सियासी तूफ़ान अब थमने की ओर है।सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आज सभी विधायक पद और गोपनीयता की शपथ ले रहे हैं।इस मौके पर विधायकों का गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए एनसीपी सांसद और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले खुद विधानभवन के गेट पर मौजूद रहीं। इस दौरान जैसे ही सुप्रिया सुले के बड़े भाई अजित पवार विधानसभा पहुंचे वहां पहले से मौजूद सुप्रिया ने तमाम गिले-शिकवे को दूर करते हुए उनसे गले मिलीं और उन्हें बधाई दी।
यहीं नहीं पहली बार विधायक पद की शपथ लेने विधानसभा पहुंचे आदित्य ठाकारे का भी सुप्रीया सुले ने स्वागत किया और उन्हें गले लगाकर बधाई दी।
उधर देवेंद्र फडणवीस भी जब विधानसभा के अंदर जाने के लिए पहुंचे तो सुप्रिया से उनका सामना हुआ। यह तल्खी मिटाने का मौका था। फडणवीस ने वहां रुककर सुले से मुलाकात की और अपने दोनों हाथ बढ़ाए। दोनों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाते हुए तस्वीरें खिंचाईं।
आपको बता दे कि मंगलवार को सियासी भूचाल के बीच देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री और अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन ने राज्य में नई सरकार बनाने का ऐलान किया है। देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफा देने के बाद शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के नेताओं की बैठक में शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार चुना। उद्धव ठाकरे 28 नवंबर को शाम मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।