राजनीति:महाराष्ट्र में जारी है सियासी घमासान..बीजेपी ने बुलाई बड़ी बैठक..सरकार बनाने को लेकर गठजोड़ जारी.!
महाराष्ट्र में फिलहाल राष्ट्रपति शासन लागू है।लेक़िन सभी पार्टियां सरकार बनाने की क़वायद में जुटी हुई हैं..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
महाराष्ट्र::राज्य में फिलहाल राष्ट्रपति शासन लागू है।लेक़िन शिवसेना, एनसीपी,कांग्रेस और भाजपा अपनी तरफ़ से हर संभव कोशिश सरकार बनाने की जारी किए हुए हैं।
सरकार बनाने से मना करने वाली बीजेपी ने गुरुवार को अपने सभी विधायकों की बैठक बुलाई है।ये बैठक तीन दिन तक मुंबई में चलेगी, जहां बीजेपी के सभी विधायक शामिल होंगे।इस बैठक में आगे की रणनीति पर मंथन होगा, मौजूदा हालात को परखा जाएगा। इतना ही नहीं बीजेपी इस बैठक में मध्यावधि चुनाव की तैयारियों पर भी विचार कर सकती है।
ये भी पढ़े-बड़ी खबर:महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन..कैबिनेट ने की सिफारिश.!
हर तरफ बैठकों,मुलाकातों का दौर चल रहा है लेकिन कोई भी अपने पत्ते नहीं खोल रहा है।अब भारतीय जनता पार्टी ने अपने विधायकों की बैठक बुलाई है, वहीं गठबंधन और सरकार गठन पर चर्चा के लिए कांग्रेस-एनसीपी ने भी कमेटियों का गठन किया है।
गुरुवार दोपहर सूत्रों के हवाले से यह खबर भी निकल कर सामने आ रही थी कि एनसीपी के कुछ बड़े नेता सरकार बनाने को लेकर भाजपा के कुछ शीर्ष नेताओं के सम्पर्क में हैं।हालांकि अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।लेक़िन भाजपा नेताओं के सरकार बनाने के दावों को लेकर इन चर्चाओं को और अधिक बल मिल रहा है।