फतेहपुर:तीन राज्यों की जीत पर जमकर थिरके कांग्रेसी,कहा-नफ़रतों की राजनीति करने वालों को मिला मुंहतोड़ जवाब।
पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में तीन बड़े हिंदी भाषी राज्यों मध्यप्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ में मिली जीत से जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में कांग्रेसियों ने जमकर ख़ुशी का जश्न मनाया। पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट...
फ़तेहपुर: "जाति,धर्म औऱ सम्प्रदाय की राजनीति करने वालों को आज जनता ने बता दिया कि सरकार झूठे वादों से नहीं बल्कि विकास से चलती है,अब आने वाला समय कांग्रेस का है और जिसकी शुरुआत कांग्रेस को मिली तीन बड़े राज्यों की जीत से हो चुकी है"ये कहना था जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष अखिलेश पांडेय का।
तीन राज्यों में विधानसभा चुनावों में मिली जीत से खुश कांग्रेस जिला अध्यक्ष अखिलेश पांडेय ने युगान्तर प्रवाह से बातचीत करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा औऱ कहा कि जनता अब मोदी जी के चुनावी जुमलेबाजी को समझ चुकी है औऱ 2019 में राहुल गांधी का प्रधानमंत्री बनना तय है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य अभिमन्यु सिंह ने युगान्तर प्रवाह से बातचीत करते हुए कहा कि ये जनता की जीत है औऱ नफ़रतों के खिलाफ जीत है जनता जाति धर्म की राजनीति करने वालों को सबक सिखा रही है औऱ आने वाले 2019 के चुनावों में भी सिखाएगी।
चुनाव परिणाम की पल पल की जानकारी लेने के लिए मंगलवार सुबह से ही बुलेट चौराहा स्थित जिला कांग्रेस कमेटी के दफ्तर में कांग्रेसियों का जमावड़ा शुरू हो गया था और दोपहर बाद जैसे जैसे जैसे रुझान परिणाम में बदलते हुए प्रतीत हुए तो कांग्रेसी ढ़ोल नगाड़ों औऱ गाजे बाजे सहित जमकर थिरके।