
Kamal Nakul Nath In Delhi: कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व सीएम कमलनाथ क्या बेटे संग मारेंगे पलटी, दिल्ली में हैं कमलनाथ
कमलनाथ नकुलनाथ
कांग्रेस के दिन भारी नजर आ रहे हैं. माना जा रहा है कि दिग्गज और कद्दावर नेता व पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamalnath) अपने बेटे नकुलनाथ (Nakulnath) के साथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. दरअसल अनुमान इस बात से लगाया जा रहा है क्योंकि वे बेटे संग दिल्ली में हैं और ऐसी सुगबुगाहट है कि वे बीजेपी नेताओं के साथ वार्ता कर सकते हैं.

दिग्गज नेता कमलनाथ बेटे संग दिल्ली में
लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) से पहले कांग्रेस को बड़े झटके मिल रहे हैं. अब एक खबर ने राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ा दी है. सूत्रों की माने तो कांग्रेस के दिग्गज नेता और एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ और बेटे नकुलनाथ जो छिंदवाड़ा से सांसद हैं दोनों बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. दोनों दिल्ली में है, हर तरफ यह चर्चा है कि कमलनाथ कहीं न कहीं बेटे के भविष्य को लेकर चिंतित हैं. ऐसे में हालात यह इशारा कर रहे है कि दोनों कांग्रेस को झटका दे सकते हैं.

दिग्विजय सिंह ने कहा हम ऐसी उम्मीद नहीं करते
पत्रकारों ने सवाल किया कि क्या आप बीजेपी में शामिल होंगे उनका कहना था अगर ऐसा कुछ हुआ तो आपको सूचित अवश्य करेंगे. वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने इन सभी बातों का खंडन किया है. उनका कहना है कि जिस व्यक्ति ने राजनीति की शुरुआत नेहरू-गांधी परिवार के साथ की वह कैसे इन्हें छोड़कर आएगा. हम ऐसा सोच भी नहीं सकते न ही उम्मीद कर सकते हैं.
9 बार लोकसभा चुनाव जीते, 2 बार विधानसभा
कमलनाथ कांग्रेस की सरकार के समय केंद्रीय मंत्री भी रहे. और कांग्रेस के कद्दावर और सीनियर नेताओ में उनकी गिनती होती है. इसके साथ ही 9 बार लोकसभा का चुनाव जीते. 2 बार से छिंदवाड़ा से एमएलए हैं, जबकि उनके पुत्र नकुलनाथ छिंदवाड़ा से सांसद हैं. कमलनाथ दिसम्बर 2018 से मार्च 2020 के समय मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री भी रहे हैं. फिलहाल सूत्रों के हवाले से ऐसा कहा जा रहा है कि कमलनाथ ने बेटे संग दिल्ली में डेरा डालने का मतलब ही किसी और तरफ इशारा कर रहा है. खैर आने वाले समय में सारी तस्वीर साफ हो जाएगी. अगर ऐसा होता है तो कांग्रेस को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है.