Assembly Election 2022 Corona Guidelines:चुनाव आयोग ने रैली, जनसभाओं पर बढ़ाया प्रतिबंध अब इतने दिनों तक रहेगी पाबंदी
चुनाव आयोग ने कोरोना के मद्देनजर चुनावी राज्यों में लगाए गए रैलियों, जनसभाओं आदि के प्रतिबंध को बढ़ा दिया है.यह प्रतिबंध अगले सात दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है. Assembly Election 2022 Corona Guidelines Latest News

Assembly Election 2022 Corona Guidelines:कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर चुनाव आयोग ने यूपी सहित पांचों चुनावी राज्यों में प्रतिबंधों को अगले सात दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है.
पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने इन राज्यों में रैलियों पर लगे प्रतिबंध को 22 जनवरी तक बढ़ा दिया है.इस दौरान राजनीतिक पार्टियों को केवल वर्चुअल रैली करने की इजाजत दी गई है. Up Chunav 2022
बता दें कि कोरोना महामारी को देखते हुआ चुनाव आयोग ने यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर राज्यों में सार्वजनिक रैली, रोड शो और बाइक रैली समेत अन्य चीजों पर प्रतिबंध लगाया था.चुनाव आयोग ने गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्यों में राजनीतिक दलों को कुछ छूट भी दी.
बता दें कि पहले उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में चुनाव की तारीखों का ऐलान करते वक्त आयोग ने महामारी को देखते हुए 15 जनवरी तक रैलियों और जनसभाओं पर रोक लगा दी थी.आयोग ने इन राज्यों में कैंपेन को लेकर गाइडलाइंस जारी की थी.इसमें नुक्कड़ सभाओं पर भी बैन लगाया गया था. डोर-टू-डोर कैंपेन के लिए लोगों की संख्या 5 निश्चित की गई थी. इतना नहीं वोटों की गिनती के बाद विजय जुलूस निकालने पर भी प्रतिबंध लगाया गया था.