Yogi Modi Meeting : सीएम योगी ने दिल्ली में पीएम मोदी से की मुलाक़ात निकाय चुनाव औऱ कोरोना पर क्या हुई बात.!
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 24 Dec 2022 01:50 PM
- Updated 25 Oct 2023 08:14 AM
CM Yogi PM Modi Meeting In Delhi शनिवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली दौरे पर हैं, उन्होंने वहां सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है, लेकिन यूपी में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर इस मुलाक़ात को महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
Yogi Modi Meeting : शनिवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली दौरे पर हैं. दिल्ली में सीएम योगी बीजेपी की कई महत्वपूर्ण बैठकों में शामिल हो रहें हैं. सबसे पहले सीएम ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की. मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए सीएम ने ट्वीट किया कि- "राष्ट्र सेवा में सतत समर्पित आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने हेतु हृदयतल से आभार प्रधानमंत्री जी!."
कोरोना व निकाय चुनाव पर चर्चा..
देश में एक बार फिर कोरोना की आहट है.चीन में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. इस बीच सीएम योगी और पीएम मोदी की ये मुलाकात अहम मानी जा रही है. कहा जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान कोरोना के हालातों पर भी चर्चा हुई है.इसके अलावा सीएम योगी ने पीएम मोदी को राज्य में चल रही विकास परियोजनाओं के बारे में भी बताया.
इसके साथ ही यूपी में होने वाले नगर निकाय चुनाव पर भी सीएम ने मोदी से चर्चा की है. हालांकि अभी हाईकोर्ट ने चुनाव पर स्टे लगा रखा है. शनिवार को भी इस मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है.
बता दें कि सीएम योगी की पीएम से ये मुलाकात उनके निवास में हुई.इस दौरान सीएम योगी ने पीएम को गुलदस्ता भी भेंट किया.
ये भी पढ़ें- UP Mausam News : शुरु हुई शीतलहर यूपी के कई जिलों में बादल औऱ बारिश का अनुमान बढ़ेंगी ठंड.!
ये भी पढ़ें- CM Yogi Visit Today: बाढ़ पीड़ित तीन जिलों के दौरे पर निकले मुख्यमंत्री योगी