Women Fifa World Cup 2023 : वुमेन्स फीफा वर्ल्ड कप उद्घाटन मुकाबले से पहले थर्राया ऑकलैंड,पास होटल में ठहरी थीं टीमें
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 20 Jul 2023 06:55 PM
- Updated 21 Jul 2023 07:00 AM
महिला फीफा वर्ल्ड कप 2023 का आज शुभारम्भ होना है.उद्घाटन मैच से कुछ घण्टे पहले ही न्यूज़ीलैंड के ऑकलैंड में जबरदस्त फायरिंग से हड़कंप मच गया.जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई.खास बात यह है कि जहां ये फायरिंग हुई, वहीं एक होटल में कुछ टीमें ठहरी हुई थीं.फिलहाल घटना के बाद से टीमों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
हाइलाइट्स
महिला फीफा वर्ल्ड कप के उद्घाटन मुकाबले से पहले होटल के पास फायरिंग
फायरिंग वाली जगह से 300 मीटर दूरी पर था होटल,वही ठहरी थीं टीम
फीफा ने कहा हम सभी टीमों से सम्पर्क कर रहे हैं,न्यूजीलैंड सरकार ने कहा कि मैच अपने तय समय पर ही होंग
Firing near hotel before opening match : महिला फीफा वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने के चंद घण्टे पहले न्यूज़ीलैंड के ऑकलैंड में हुई फॉयरिंग में शहर थर्रा गया.वहीं अब ऐसे हालातो में क्या महिला फीफा वर्ल्ड कप पर कोई असर पड़ने वाला है. फिलहाल इस मामले में फीफा प्रबन्धन क्या कहता है.और क्या रणनीति बनाती है,इसके बारे में आगे विस्तार से बताते हैं..
ओपनिंग मैच शुरू होने से पहले होटल के पास फायरिंग
9 वां सीज़न के महिला फीफा वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी संयुक्त रूप से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड कर रहे हैं.20 जुलाई को न्यूज़ीलैंड और नॉर्वे के बीच उद्घाटन मैच होना है. इस दरमियां एक खबर ने सभी को हैरान कर दिया.दरअसल ऑकलैंड में ही मैच होना है और जहां होटल में टीमें ठहरी हुईं थीं ,वहीं पास में जबरदस्त फायरिंग शुरू हो गई.
फायरिंग में 3 लोगों की हुई मौत से दहशत का माहौल
यह तो गनीमत रही कि समय रहते स्थिति को काबू में कर लिया गया. लेकिन इस गोलीबारी में 3 लोगों की मौत हुई है. जबकि कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.जहां ये गोलीबारी हुई ठीक पास होटल में कई टीमें ठहरी हुईं थीं.नॉर्वे की कप्तान मारेन मज़ेल्ड ने बताया कि यह फायरिंग होटल से करीब 350 मीटर की दूरी पर ही हुई है.हमें तो पता ही नहीं था जब टीवी और लोकल अखबारों में देखा तब जानकारी हुई कि यहां पास में ही फायरिंग हुई. फिलहाल हम आज होने वाले मैच की तैयारी में जुटे हुए हैं.
फीफा ने कहा हम लगातार टीमो से कर रहे सम्पर्क
उधर फीफा ने इस घटना के बाद अपना बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि जो भी टीमें इससे प्रभावित हुई है उनका पूरा ध्यान रखा जा रहा है.इनसे लगातार संपर्क किया जा रहा है.हर संभव मदद दी जा रही है. वहीं न्यूजीलैंड सरकार ने भी कहा कि टूर्नामेंट अपने शेड्यूल के मुताबिक ही होगा इस घटना का असर टूर्नामेंट पर नहीं पड़ेगा.
एक महीने चलेगा महिला फीफा वर्ल्डकप
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड मिलकर महिला फीफा वर्ल्ड कप 2023 के 9वें सीज़न की मेजबानी कर रहे है. यह टूर्नामेंट 20 जुलाई से 20 अगस्त तक खेला जाएगा. उद्घाटन मुकाबला ऑकलैंड के ईडन पार्क में तो फाइनल ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में खेला जाएगा.इस टूर्नामेंट में 32 टीमें हिस्सा लेंगी और कुल 64 मैच खेले जाएंगे.