Whatsapp Facebook Instagram Down:डाउन हुआ व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम का सर्वर परेशान हुए लोग
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 04 Oct 2021 11:18 PM
- Updated 26 Sep 2023 10:41 AM
सोमवार रात करीब 9 बजे से सोशल मीडिया के तीनों बड़े प्लेटफार्म फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, का सर्वर अचानक से डाउन हो गया.इसकी पुष्टि कम्पनी की तरफ़ से की गई है.
Whatsapp Facebook Instagram Down News in Hindi:सोमवार रात क़रीब 9 बजे से अचानक से फेसबुक, व्हाट्सएप, औऱ इंस्टाग्राम चलना बन्द हो गए. पहले लोगों को लगा कि नेटवर्क की दिक्कत की वजह से ऐसा हो रहा है. लेकिन कुछ देर बाद पूरी दुनियां के अलग अलग हिस्सों से ऐसी खबरें आईं कि यूजर्स को इन तीनों प्लेटफार्म पर दिक्कतें आ रहीं हैं. हालांकि ट्वीटर के साथ कोई प्रॉब्लम नहीं है. लोग ट्वीट करके ही फेसबुक, व्हाट्सएप औऱ इंस्टाग्राम के डाउन होने की जानकारी दे रहें हैं.
फेसबुक, व्हाट्सएप औऱ इंस्टाग्राम की तरफ़ से भी इस मसले पर ट्वीट कर जानकारी दी गई है. कम्पनी की तरफ़ से बताया गया है कि कुछ यूजर्स के साथ दिक्कत आ रही है.इसके लिए हम खेद प्रकट कर रहें हैं.काम जारी है जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा.ख़बर लिखे जाने तक क़रीब 2:30 घण्टे से ऊपर का समय हो चुका है.लेकिन अभी तक तीनों ही प्लेटफार्म नहीं चल रहें हैं. Whatsapp Facebook Instagram Server Down news in hindi