Valentine Day Spacial:पूरी दुनियां में कैसे बना 14 फरवरी प्यार का सबसे बड़ा दिन..!
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 13 Feb 2020 11:52 AM
- Updated 19 Mar 2023 08:10 PM
हर साल 14 फ़रवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है..क्यों मनाया जाता है वैलेंटाइन डे..आइये जानते हैं..युगान्तर प्रवाह की इस रिपोर्ट में..
डेस्क:पश्चिमी देशों से निकलकर धीरे धीरे पूरी दुनियां में पहुंचा वैलेंटाइन डे को बड़े पैमाने पर भारत में भी मनाया जाने लगा है।विशेषकर प्रेमी युगल (couples) 14 फ़रवरी के दिन एक दूसरे को उपहार दे इस दिन अपने प्यार को सेलिब्रेट करते हैं।
वैलेंटाइन डे का इतिहास..
वैलेंटाइन का इतिहास 'ऑरिया ऑफ जैकोबस डी वॉराजिन' नाम की पुस्तक में मिलता है।इस किताब में वैलेंटाइन का जिक्र मिलता है।यह डे रोम के एक पादरी वैलेंटाइन के नाम पर मनाया जाता है। (valentine day special)
ये भी पढ़े-UP:फतेहपुर-अपने मालिक की मौत बर्दाश्त न कर सका बंदर..घर से निकली दो अर्थी..!
रिपोर्टस की मानें तो रोम के तत्कालीन राजा क्लाउडियस को प्रेम विवाहों से सख़्त एतराज था और उसने रोम में प्रेम विवाह को बैन कर रहा था।लेक़िन पादरी वैलेंटाइन प्रेम विवाह को बढ़ावा दे रहे थे और सम्राट के विरोध में लोगों के बीच जा जाकर प्रेम पर व्यख्यान देते थे।जब राजा को इसकी जानकारी हुई तो उसने वैलेंटाइन को गिरफ़्तार कराकर जेल में ठूंस दिया और 14 फ़रवरी के दिन फांसी दे दी।तभी से हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के रूप मनाया जाने लगा और पादरी वैलेंटाइन को प्यार का प्रतीक समझ याद किया जाने लगा।
इसके अलावा कुछ रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि पादरी वैलेंटाइन को राजा की बेटी से ही मोहब्बत हो गई थी।फांसी दिए जाने के पहले उन्होंने जेल से राजा की बेटी को प्यार का अंतिम ख़त लिखते हुए अंत में लिखा था 'तुम्हारा वैलेंटाइन'!