×
विज्ञापन

UP Latest News:पूरे यूपी में इस दिन से मिलेगी 24 घण्टे बिजली

विज्ञापन

गांवों में अभी दिन में 6 घण्टे की कटौती हो रही है. 24 में से 18 घण्टे बिजली मिल रही है, लेकिन अब जल्द ही पूरे यूपी में 24 घण्टे बिजली सप्लाई होने लगेगी.इसको लेकर योगी सरकार की तरफ़ से पूरा ख़ाका तैयार कर लिया गया है.बस घोषणा होना बाकी है. UP Latest News 24 hours electricity supply in up

UP Latest News:यूपी के गाँव भी अब जल्द ही 24 घण्टे बिजली से जगमग होने लगेंगे.विधानसभा चुनावों को देखते हुए योगी सरकार प्रदेश की ग्रामीण जनता को 24 घण्टे बिजली की सौगात देने जा रही है. इसका ऐलान मुख्यमंत्री 25 दिसम्बर को लखनऊ से कर सकते हैं. Up Electricity News

बता दें कि सुशासन दिवस (अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती) 25 दिसंबर के दिन योगी इसका ऐलान करेंगे.बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 24 घंटे बिजली सप्लाई का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा.आजादी के बाद राज्य के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा जब कोई सरकार पूरे प्रदेश में 24 घंटे अनवरत निर्बाध बिजली देगी. सरकार की इस नई घोषणा का सबसे अधिक लाभ ग्रामीण उपभोक्ताओं को मिलेगा.नई व्यवस्था में गांवों को भी 24 घंटे बिजली मिलेगी. Uttar Pradesh Latest News

विज्ञापन
विज्ञापन

अभी गांवों में मिलती है 18 घण्टे बिजली..

योगी सरकार बनने के बाद प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में अभी 18 घण्टे बिजली की सप्लाई हो रही है. तहसील क्षेत्र के उपभोक्ता 20 घंटे बिजली पा रहे हैं.प्रदेश सरकार ने जिला, मंडल मुख्यालय, महानगर तथा औद्योगिक क्षेत्रों को 24 घंटे बिजली सप्लाई का इंतजाम पहले से ही कर रखा है. Up Electricity Latest News

फॉल्ट बनता सप्लाई में बाधक..

योगी सरकार भले ही निर्बाध बिजली आपूर्ति का आदेश देती हो, लेकिन लोकल स्तर पर होने वाले फॉल्ट से बिजली आपूर्ति कई कई घण्टे बाधित रहती है.जिससे सरकार का 24 घण्टे बिजली देने का सपना अधूरा रह सकता है.जिलों में प्राइवेट लाइनमैनों के सहारे ही पूरी बिजली व्यवस्था रहती है.लेकिन संख्या बेहद कम होने से उनको भी लाइट दुरस्त रखने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. UP Latest News

ये भी पढ़ें- Fatehpur News:फतेहपुर में सरकारी विद्यालय के 30 बच्चों ने ऐसा क्या खा लिया कि सभी बीमार हो गए

ये भी पढ़ें- Noida Honor Killing Fatehpur News:फतेहपुर के प्रेमी युगल पर नोएडा में कातिलाना हमला.सड़क किनारे मिला लहूलुहान शव


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।