
UP Latest News:पूरे यूपी में इस दिन से मिलेगी 24 घण्टे बिजली
On
गांवों में अभी दिन में 6 घण्टे की कटौती हो रही है. 24 में से 18 घण्टे बिजली मिल रही है, लेकिन अब जल्द ही पूरे यूपी में 24 घण्टे बिजली सप्लाई होने लगेगी.इसको लेकर योगी सरकार की तरफ़ से पूरा ख़ाका तैयार कर लिया गया है.बस घोषणा होना बाकी है. UP Latest News 24 hours electricity supply in up
UP Latest News:यूपी के गाँव भी अब जल्द ही 24 घण्टे बिजली से जगमग होने लगेंगे.विधानसभा चुनावों को देखते हुए योगी सरकार प्रदेश की ग्रामीण जनता को 24 घण्टे बिजली की सौगात देने जा रही है. इसका ऐलान मुख्यमंत्री 25 दिसम्बर को लखनऊ से कर सकते हैं. Up Electricity News

अभी गांवों में मिलती है 18 घण्टे बिजली..

फॉल्ट बनता सप्लाई में बाधक..
Read More: उत्तर प्रदेश से बिहार तक UPSRTC की सीधी बस सेवा: योगी सरकार ने इतना रखा किराया, सातों दिन चलेंगी BUS
योगी सरकार भले ही निर्बाध बिजली आपूर्ति का आदेश देती हो, लेकिन लोकल स्तर पर होने वाले फॉल्ट से बिजली आपूर्ति कई कई घण्टे बाधित रहती है.जिससे सरकार का 24 घण्टे बिजली देने का सपना अधूरा रह सकता है.जिलों में प्राइवेट लाइनमैनों के सहारे ही पूरी बिजली व्यवस्था रहती है.लेकिन संख्या बेहद कम होने से उनको भी लाइट दुरस्त रखने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. UP Latest News
Tags:
Related Posts
Latest News
08 Nov 2025 21:24:41
उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अब टल सकते हैं. प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान...
