UP Chunav 2022 Latest News:सपा के यह कद्दावर नेता बीजेपी में हो सकते हैं शामिल.योगी टीम ने भी तेज की जोड़ तोड़ की गणित
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 11 Jan 2022 09:08 PM
- Updated 18 May 2023 11:37 AM
यूपी की सियासत का पारा मंगलवार को और बढ़ गया.स्वामी प्रसाद मौर्य सहित चार विधायकों के इस्तीफे के बाद भाजपा में खलबली मच गई,भाजपा से अलग हो सभी सपा में शामिल हो गए.ऐसी खबरें आ रहीं हैं.इस बीच सपा के लिए भी एक बुरी खबर जल्द आ सकती है.UP Chunav Latest News 2022 Swami Prasad Maurya
UP Chunav 2022 Latest News:यूपी विधानसभा चुनाव के घमासान के बीच मंगलवार का दिन बड़ा ही सियासी उठापटक वाला रहा.योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया. और अखिलेश यादव से मुलाक़ात की.इसके बाद बयान भी दिया.कि लाखों लोग बीजेपी छोड़ रहें हैं.स्वामी के साथ ही तीन औऱ विधायकों ने भी इस्तीफ़ा दे दिया.सूत्र बताते हैं ये सभी सपा में शामिल हो गए हैं.स्वामी प्रसाद मौर्य सहित इस तरह बड़ी संख्या में ओबीसी नेताओं के पार्टी छोड़ने से बीजेपी की चिंता बढ़ गई है. Manoj Pandey MLA Latest News
सपा को भी झटका देने की तैयारी में योगी की टीम..
अधिसूचना जारी होने के बाद नेताओं के दल बदलने का सिलसिला तेज हो गया है, भाजपा से अलग होकर सपा में शामिल हो रहे नेताओं ने भाजपा को परेशान कर दिया है. जिसके बाद अब यूपी में योगी आदित्यनाथ की टीम भी जोड़ तोड़ में जुट गई है. भाजपा ने सपा से नेताओं को तोड़ने का जाल बिछाना शुरू कर दिया है.इस बीच सूत्रों के हवाले से आ रही ख़बर के मुताबिक सपा के कद्दावर नेता औऱ पार्टी के ब्राह्मण चेहरा मनोज पांडेय सपा छोड़कर भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं.हालांकि ऐसी चर्चा है,इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. Samajwadi Leader Manoj Pandey Latest News
कौन हैं मनोज पांडेय..
मनोज पांडेय की गिनती सपा के कद्दावर नेताओं में होती है, वह पार्टी के प्रमुख ब्राह्मण चेहरों में से एक हैं. वर्तमान में रायबरेली की ऊंचाहार सीट से विधायक हैं. 2017 के चुनाव में भाजपा की प्रचंड लहर होने के बावजूद उन्होंने जीत हासिल की थी. उल्लेखनीय है कि उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे उत्कृष्ट मौर्य को पटखनी दी थी.उत्कृष्ट बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े थे. Uttar Pradesh Samajwadi MLA Manoj Pandey Biography
तो सपा से कट जाएगा मनोज पांडेय का टिकट..
स्वामी प्रसाद मौर्य पडरौना सीट से विधायक हैं उनकी पुत्री संघमित्रा मौर्य भाजपा के टिकट पर सांसद हैं, पिछली दफ़ा स्वामी के पुत्र उत्कृष्ट को भी भाजपा ने टिकट दिया लेकिन सपा वाले मनोज पांडेय ने उन्हें शिकस्त दे दी.स्वामी प्रसाद मौर्य अब इस्तीफ़ा दे चुके हैं औऱ अखिलेश यादव से उनकी मुलाकात भी हो चुकी है. उन्होंने यदि अपने बेटे के लिए ऊंचाहार से टिकट की माँग कर दी तो मनोज पांडेय का टिकट ख़तरे में पड़ जाएगा ऐसे में बीजेपी मनोज को बीजेपी में शामिल कर चुनाव लड़ाकर बड़ा दांव चल सकती है.
ये भी पढ़ें- UP Chunav 2022:भाजपा के लिए एक औऱ बुरी खबर सपा के संपर्क में हैं अपना दल की अनुप्रिया पटेल!