×
विज्ञापन

राजनीति:योगी कैबिनेट का विस्तार कल..फतेहपुर से इनको मिल सकती है मंत्रिमंडल में जगह!

विज्ञापन

योगी कैबिनेट के बहुप्रतीक्षित विस्तार को लेकर अब संशय समाप्त हो गया है,अब बुधवार को मंत्रिमंडल विस्तार होगा जिसमें कई नए चेहरों को शामिल किए जाने की चर्चा है...पढ़े पूरी ख़बर विस्तार से।

लखनऊ:बुधवार को होने वाले योगी कैबिनेट के मंत्री मंडल विस्तार से पहले कुछ मौजूदा मंत्रियों से पार्टी ने इस्तीफा ले लिया है।इस्तीफा देने वालो में वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल, बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल सहित  मुकुट बिहारी वर्मा,चेतन चौहान और स्वाती सिंह शामिल हैं।

इन नए चेहरों को मिल सकती है राज्यमंत्री के रूप में जगह..

- अशोक कटारिया (एमएलसी )
- विद्यासागर सोनकर ( एमएलसी)
- उदयभान सिंह (फतेहपुर सीकरी)
- कपिल देव अग्रवाल( मुजफ्फरनगर)
- अनिल शर्मा ( बुलंदशहर)
-कृष्णा पासवान(फतेहपुर)
- पंकज सिंह ( गौतमबुद्धनगर)
- संजीव राजा ( अलीगढ़)
- नीलिमा कटियार (कानपुर)
- दल बहादुर कोरी ( राय बरेली)
- आशीष पटेल (अपना दल एस/अनुप्रिया पटेल के पति और एमएलसी)

ये भी पढ़े-फतेहपुर:प्रबंध समिति के पदाधिकारियों के फ़र्जी हस्ताक्षर कर महाविद्यालय में की गई नियुक्तियां..प्रदीप गर्ग पर लगे आरोप!

जिन मौजूदा मंत्रियों का कद बढ़ाया जा सकता है उनमें महेंद्र सिंह,सुरेश राणा,अनिल राजभर,उपेंद्र तिवारी और रणवेन्द्र प्रताप धुन्नी सिंह का नाम शामिल है।


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।