IPS Transfer In UP:लम्बे समय बाद आईजी केपी सिंह का तबादला 5 औऱ अफ़सर बदले
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 22 Oct 2021 01:59 PM
- Updated 31 May 2023 11:23 PM
प्रयागराज जोन के आईजी कवींद्र प्रताप सिंह (केपी सिंह) सहित 6 सीनियर आईपीएस अफसरों के तबादले शासन द्वारा गुरुवार देर रात किए गए. IPS Officers Transfer In UP Today IPS Transfer List
IPS Transfer In UP News:यूपी में गुरुवार देर रात 6 सीनियर आईपीएस अफसरों के तबादले हुए. लम्बे समय से प्रयागराज परिक्षेत्र में आईजी के पद पर तैनात रहे कवींद्र प्रताप सिंह का भी तबादला हो गया है.उन्हें अब अयोध्या रेंज का आईजी बना दिया गया है. प्रयागराज आईजी राकेश सिंह बनाए गए हैं. राकेश वर्तमान में देवीपाटन परिक्षेत्र गोंडा में तैनात थे.IG KP Singh
अयोध्या के आईजी रहे डॉ. संजीव गुप्ता पुलिस महानिरीक्षक लॉ एंड आर्डर लखनऊ बनाया गया है. अनिल कुमार राय को आईजी बस्ती से आईजी पीएसी सेंट्रल जोन लखनऊ बनाया गया है. मोदक रोजश डी. राव को आईजी बस्ती ज़ोन बनाया गया है. उपेंद्र कुमार अग्रवाल को डीआईजी देवीपाटन परिक्षेत्र गोंडा बनाया गया है. IPS Transfer In Up

IPS Transfer List
ये भी पढ़ें- Fatehpur Latest News:फतेहपुर में शव दफ़नाने को लेकर दो पक्षों में तनाव क्या है पूरा विवाद
ये भी पढ़ें- Fatehpur SDM News: फतेहपुर सदर एसडीएम बदले लम्बे समय तक काबिज रहे प्रमोद झा