Fatehpur UP News: ठेकेदार मनीष तिवारी हत्याकांड का दूसरा आरोपी भी हुआ गिरफ्तार

ठेकेदार मनीष तिवारी की हत्या के मामले में फ़रार चल रहा अभियुक्त अनुज शुक्ला भी रविवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया. Fatehpur UP News Manish Tiwari Fatehpur Murder News
Fatehpur Manish Tiwari Murder Case: ज़िले के चर्चित बिजली ठेकेदार व श्रद्धा कॉन्ट्रेक्शन कम्पनी के मालिक मनीष तिवारी की हुई हत्या के मामले में फ़रार चल रहे नामज़द आरोपी अनुज शुक्ला को भी रविवार को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।अनुज शुक्ला मृतक ठेकेदार मनीष तिवारी का साला है।आरोपी गौरव अग्निहोत्री को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।अनुज की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कई दिनों से छापेमारी कर रही थी।मामला मीडिया की सुर्खियों में था जिसके चलते पुलिस के ऊपर गिरफ्तारी का दबाव बढ़ता जा रहा था।हालांकि इस पूरे मामले में कोतवाली पुलिस की कार्यशैली शुरू से ही सवालों के घेरे में रही है।पुलिस ने मृतक के पिता उमाशंकर तिवारी की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।Fatehpur Manish Tiwari News

पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान आरोपी गौरव ने बताया था कि उस रात मनीष के साथ मैं औऱ उनके साले अनुज शुक्ला मौजूद थे उसी दौरान शराब पी गई थी औऱ रुपये पैसों के लेनदेन की बात होने लगी औऱ वाद विवाद होने लगा उसी दौरान हम दोनों ने हॉकी से मनीष के ऊपर हमला कर दिया था।पुलिस ने गौरव की निशानदेही हत्या में प्रयुक्त हॉकी को भी बरामद कर लिया था।