Fatehpur UP News:राइस मिल मालिक के यहाँ हुई 20 लाख की चोरी का खुलासा कर चुका था काम

बीते रविवार को धाता क़स्बे में राइस मिल मालिक के यहाँ हुई क़रीब 20 लाख की चोरी का खुलासा पुलिस द्वारा कर दिया गया है.चोर को पुलिस ने चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर लिया है. Fatehpur News Dhata Rice Mill Owner theft News
Fatehpur Latest News In Hindi: बुधवार को फतेहपुर की धाता पुलिस ने धाता कस्बे में बीते रविवार को राइस मिल मालिक के यहाँ हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए चोर को चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर लिया है।Fatehpur Dhata News

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार हुए चोर के पास से 9 लाख 14 हज़ार 350 रुपए नगद औऱ क़रीब साढ़े आठ लाख के आभूषण बरामद किए गए हैं।आरोपी के खिलाफ कौशाम्बी में भी मामले दर्ज हैं।एसपी ने बताया कि आरोपी की हिस्ट्रीशीट खोली जा रही है।एसपी ने धाता पुलिस टीम को इस खुलासे पर दस हज़ार नगद ईनाम देने की भी घोषणा की है। Dhata Chori Rice Mill Malik Chori Ka khulasa
उन्होंने इसकी रिपोर्ट धाता थाने में लिखवाई थी।जिसके बाद पुलिस ने जाँच शुरू की औऱ 48 घण्टे के अंदर चोर को मय चोरी हुए सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया।चोर कौशाम्बी ज़िले के मिर्जापुर जवाई खाड़ेपुर का रहने वाला निखिल सिंह है।जो कुछ समय पहले तक राइस मिल मालिक के घर मे नौकरी करता था। Rice Mill Dhata News Fatehpur UP News
गिरफ्तारी व बरामदगी मे शामिल पुलिस टीम थाना धाता..
प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार तिवारी,एसआई शिशिर कुमार सिंह,एसआई तेजबहादुर यादव
हेड कांस्टेबल पृथ्वीराज सिंह,रामसूरत मौर्या,सतीश कुमार सिंह,अजीत सिंह यादव,दिलीप सरोज,अनीता यादव औऱ रिंकू यादव। Dhata Thana Police Fatehpur News