×
विज्ञापन

Fatehpur UP News: भाजपा नेताओं के संरक्षण में चल रहा था जुआ.तेईस लोग गिरफ्तार।

विज्ञापन

फ़तेहपुर में भाजपा के नेताओं के संरक्षण में जुएं की फड़ संचालित थी।पुलिस की छापेमारी में तेईस लोगों को गिरफ़्तार किया गया है जबकि एक व्यक्ति फ़रार है।पढ़ें युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट(Fatehpur UP News Crime News Fatehpur UP)

Fatehpur Crime News: फ़तेहपुर में एक तरफ़ कोरोना के कहर से लोग लगातार दम तोड़ रहें हैं वहीं भाजपा के कुछ नेता जिले में जरायम करते हुए जुएं की फड़ संचालित करने में मशगूल हैं। मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के रामगंज पक्का तालाब का हैं जहां बुधवार शाम 6 बजे पुलिस ने छापेमारी करते हुए 23 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि एक व्यक्ति के फ़रार होने की बात कही जा रही है। इन लोगों में कई भाजपा नेता क्षेत्रीय विधायक के बेहद क़रीबी बताए जा रहें हैं।(Fatehpur UP News Crime News Fatehpur UP)

ये भी पढ़ें- Fatehpur News: फ़तेहपुर का कुख्यात डकैत पचास हज़ार का इनामिया मुबीन नट गिरफ्तार।

विज्ञापन
विज्ञापन

पुलिस के हत्थे चढ़ें अपराधी..

छापेमारी के दौरान कोतवाली पुलिस ने जिनको गिरफ्तार किया है उनके नाम इस प्रकार हैं..

1- अभिषेक शुक्ला पुत्र ओम प्रकाश शुक्ला लक्ष्मी कॉलोनी सिविल लाइन फ़तेहपुर।

2- प्रदीप कुमार उर्फ लालजी पुत्र रामआसरे अहमदगंज फ़तेहपुर।

3- संदीप पुत्र राधेश्याम पक्का तालाब फ़तेहपुर।

4- दीपक कुमार पुत्र प्रेमसाहू मशवानी फ़तेहपुर।

5- शेखू फारूकी पुत्र जमाल अहमद जयराम नगर फ़तेहपुर।

6- विक्रम सिंह पुत्र शैलेंद्र रामगंज पक्का तालाब।

7- आशीष पुत्र अशोक कलेक्टरगंज फ़तेहपुर।

8- संजय कुमार पुत्र रामसजीवन हरिहरगंज फ़तेहपुर।

9- संदीप कुमार पुत्र गोपीनाथ गुप्ता चंदियान फतेहपुर।

10- धीरज कुमार पुत्र दिनेश मुराइनटोला फ़तेहपुर।

11- मनोज पटेल पुत्र शिवचरण रेलबाजार फ़तेहपुर।

12- सुनील कुमार पुत्र हजारीलाल रामगंज पक्का तालाब।

13 - मो0 आरिफ़ पुत्र मो0 अज़हर पनी फ़तेहपुर।

14- दीपक पुत्र कृष्णलाल पूर्वी पनी फ़तेहपुर।

15 - सौरभ पुत्र मणिप्रकाश सिविल लाइन फ़तेहपुर।

16 - तरुण दुबे पुत्र प्रकाश दुबे आईटीआई रोड फ़तेहपुर।

17 - मो0 आरिफ़ पुत्र मो0 गुलाम मशवानी फ़तेहपुर।

18 - पिंटू दीक्षित पुत्र हुबलाल शिवपुरम कालोनी फ़तेहपुर।

19- आशुतोष कुमार पुत्र रामानन्द आईटीआई रोड फ़तेहपुर।

20- दर्श पुत्र देशदीपक बाकरगंज फ़तेहपुर।

21- पवनकुमार पुत्र रामसागर जेल रोड फ़तेहपुर।

22- राजू पुत्र राजकुमार पीलूतले तिराहा फ़तेहपुर।

23- लतीफ़ पुत्र शफीक अहमद लाला बाज़ार फ़तेहपुर।

रामगंज पक्का तालाब निवासी अभिषेक गुप्ता उर्फ गोलू गुप्ता जिसके घर में जुएं की फड़ सजी थी मौके से फ़रार हो गया है। जबकि अन्य 23 व्यक्तियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।पुलिस ने बताया कि मौके से 5 मोटरसाइकिल 20 मोबाइल और दो लाख तीस हज़ार रुपये बरामद किए गए हैं। जबकि सूत्रों से मिली जानकारी में वहां से कई लाख रुपए बरामद किए गए हैं। सत्ता के संरक्षण में चल रही इस जुएं की फड़ की चर्चा पूरे जनपद में रही।


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।